सर्जरी के दौरान हो गई महिला की ‘मौत’, फिर भी चलता रहा दिमाग, बंद आंखों से भी देख लिया सब कुछ!


हमारा दिमाग गजब का है, ये हमें ऐसे-ऐसे अनुभव देता है, जिसे महसूस कर के हमें लगता है जैसे हम महा-इंसान बन गए हों. एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, वो भी तब, जब महिला मौत के मुंह में थी. 1991 में पाम रेनॉल्ड्स लोवरी (Pam Reynolds Lowery) का केस लोगों को हैरान करने के लिए काफी है. महिला के साथ एक नियर डेथ एक्सपीरियंस (Near Death Experience) हुआ, जिसके बारे में जानकर डॉक्टर भी हैरान हैं.

मिरर वेबसाइट के अनुसार पॉडकास्टर क्रिस्टीना रैंडल ने हाल ही में इस केस के बारे में चर्चा की. अमेरिका के एटलांटा की रहने वाली गायिका और गीतकार पाम रेनॉल्ड्स को चक्कर आ रहे थे और उनकी आवाज भी कुछ वक्त के लिए चली गई थी. उन्हें लकवा मार गया था. उनके दिमाग के पास एक बड़ा एनुरिज्म विकसित हो रहा था. ये नसों में होने वाली एक प्रकार की सूजन होती है. दिमाग के पास होने की वजह से उसकी सर्जरी करना बेहद रिस्की था.

woman near death experience

महिला को मरने के बाद भी सब कुछ दिखता रहा. (फोटो:Instagram/snupod)

महिला के शरीर को कर दिया गया निष्क्रीय
एरिजोना के बैरो न्यूरोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के न्यूरोसर्जन ने तय किया कि वो उनका ऑपरेशन करेंगे. ये एक स्टैंडस्टिल ऑपरेशन होने वाला था, जिसमें मरीज के वायटल साइन को मौत के करीब तक लाकर रोक दिया जाता है. यानी उसे अधमरी स्थिति में लाकर ऑपरेशन किया जाता है. महिला के शरीर के तापमान को 50 डिग्री फैरेनहाइट तक लाया गया. उसकी सांस लेने की प्रक्रिया, हार्टबीट को पूरी तरह बंद किया गया और दिमाग से खून को निकाल दिया गया. पाम की आंखों को टेप से बंद कर दिया गया था और उसके कानों के पास गाना चला दिया गया था. वो साउंड ऐसा था, जिससे पाम को काफी असुविधा होती, अगर वो होश में होती. मगर उस साउंड को इसलिए लगाया गया, जिससे एनेस्थीसिया देने वाले को समझ आता रहे कि दिमाग में साउंड की वजह से कोई हलचल नहीं हो रही है.

महिला को नजर आईं हैरान करने वाली चीजें
जब पाम टेक्निकली मर चुकी थी, तब उसे ऐसा अनुभव होने लगा, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. उसे महसूस हो रहा था कि उसके कानों में संगीत के नोट डी की आवाज लगातार जा रही है. इस आवाज की वजह से उसे लगने लगा कि वो जिंदा है, उसे आंखों से सब दिखाई दे रहा था, कानों से सुनाई दे रहा था. उसे लगने लगा जैसे उसके पांच सेंस से ज्यादा सेंस हैं. पाम ने दावा किया कि वो देख पा रही थी कि सर्जन उसकी खोपड़ी में छेद कर रहे हैं, वो देख पा रही थी कि वो लोग बिजली से चलने वाली आरी का इस्तेमाल कर रहे हैं. वो बिजली के ब्रश जैसा लग रहा था. पाम ने ऐसी छोटी-छोटी डीटेल बताई, जिससे चिकित्सकों को भी यकीन हो गया कि वो सब कुछ देख पा रही है. उसके लगा कि वो शरीर से बाहर निकलकर खड़ी हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उसका इलाज 7 घंटों तक चलता रहा. जब उसको होश आया तो उसने डॉक्टरों को सब कुछ बताया और उसे सुनकर वो भी सन्न रह गए. महिला की मौत 54 साल की उम्र में 2010 में हुई थी.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

x