सर्दी में क्यों पीते हैं ब्रांडी या रम, क्या इससे सच में ठीक हो जाता है खांसी-जुकाम



<p>सर्दियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में खांसी जुकाम होना आम बात है. बहुत से लोग इसका इलाज दवाइयों से करते हैं तो कुछ लोग दावा करते हैं कि सर्दियों में अगर आप ब्रांडी या रम थोड़ी-थोड़ी मात्रा में रात में पी लेते हैं तो इससे भी आपकी खांसी जुकाम ठीक हो सकती है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये बात वैज्ञानिक आधार पर कितनी सटीक है और इसमें कितनी सच्चाई है.&nbsp;</p>
<h3>पहले जानिए ये शराब बनाई कैसे जाती है</h3>
<p>रम जिसे लेकर कहा जाता है कि इसकी तासीर बेहद गर्म होती है…दरअसल, वो गन्ने के बाइप्रोडक्ट से बनाया जाता है. वहीं, ब्रांडी को बनाने के लिए फ्रूट ज्यूज और डिस्टिल्ड वाइन का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें पीने वाले लोग दावा करते हैं कि सर्दियों में शाम को इसे रोज पीने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है.</p>
<h3>इन बीमारियों के ठीक होने का दावा होता है</h3>
<p>सर्दी-खांसी के साथ-साथ ब्रांडी और रम के बारे में कहा जाता है कि इससे जोड़ों में दर्द या फिर अर्थराइटिस भी ठीक होती है. इसके साथ ही कहा जाता है कि इससे हार्ट संबंधी बीमारियों में भी राहत मिलती है. वहीं, आर्टेरी ब्लॉकेज में भी इसके फायदे का दावा किया दावा किया जाता है. कुछ लोग तो यहां तक दावा करते हैं कि इससे सांस संबंधी दिक्कतें भी दूर होती हैं. वो ऐसा दावा इसलिए करते हैं क्योंकि इनमें फ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं.</p>
<h3>विज्ञान इसके बारे में क्या कहता है</h3>
<p>विज्ञान ये मानता है कि एल्कोहल से गर्मी मिलती है. यानी जो एल्कोहल जितनी स्ट्रॉन्ग होगी उससे उतनी ज्यादा गर्मी मिलेगी. &nbsp;लेकिन अगर इससे बीमारियों के ठीक होने वाले दावे पर जाएं तो ये बिल्कुल आधारहीन लगते हैं. डॉक्टर्स मानते हैं कि एल्कोहल हर तरह से शरीर के लिए नुकसानदायक है. चाहे रम हो या ब्रांडी ये आपके शरीर के इम्युनिटी को कमजोर ही करते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/watching-porn-a-crime-or-not-know-in-which-situation-a-person-goes-to-jail-2542536">पॉर्न देखना अपराध है या नहीं? जानिए किस स्थिति में व्यक्ति को हो जाती है जेल</a></strong></p>



Source link

x