सर्द हवाओं की चादर में लिपटा राजस्थान, माउंट आबू का हाल तो पूछो ही मत, उत्तर से सनसनाती आ रही आफत!
जयपुरः राजस्थान में सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में तो लोगों के हाल बेहाल हैं. यहां लोग सर्दी से कांपने लगे हैं. सोमवार को तो हद ही हो गई माउंट आबू में पारा लुढ़ककर 9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. जबकि मैदानी इलाकों की बात की जाए तो फतेहपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अब उत्तर की ओर से सनसनाती आफत आ रही है. मौसम विभाग के कहना है कि उत्तरी हवाएं आने वाले दिनों में शीतलहर बढ़ाने वाली हैं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बनी रही. माउंट आबू में राज्य का सबसे कम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि मैदानी इलाकों में फतेहपुर 9.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट का कारण सक्रिय उत्तरी हवाओं और ऊपरी हवा में चक्रवात बनने को बताया है. इसके साथ ही चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में शीतलहर और तेज हो सकती है.
राजधानी जयपुर में मौसम की सबसे ठंडी सुबह सोमवार को रही. जहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. दिन में सर्द हवाएं चलती रहीं और अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार से मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों को ठंड का एहसास हुआ. खासकर सुबह टहलने वालों को सर्दियों के कपड़े पहनकर घर से निकलना पड़ा. राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, सिवाय जैसलमेर (16.2 डिग्री सेल्सियस) और बाड़मेर (17.4 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया.
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 11:03 IST