‘सर! बैग में सिर्फ कपड़े हैं’ चेकिंग में जुटी थी पुलिस, दंपती को रोका, तलाशी लेते ही फटी रह गई आंखें – bihar cops stops couple saying going to Motihari police got shocked when found 9 pistols in bag in Munger implausibly shocking story

[ad_1]

मुंगेर. मुंगेर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. पति-पत्नी को 9 पिस्टल और 18 मैगजिन के साथ गिरफ्तार किया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने ऋषि कुंड की पहाड़ियों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया है. मुंगेर में पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने हथियारों कि तस्कारी करते हुए पति-पत्नी को गिरफतार किया है. उनके पास से एक बैग से नौ पिस्टल और अठारह मैगजिन बरामद किया. अरविन्द मंडल और उसकी पत्नी प्रीति कुमारी दोनों बरियारपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े इन दोनों कि निशानदेही पर पुलिस ने बरियारपुर थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी पीयूष के घर छापेमारी की.

पीयूष के घर से भी अर्द्ध निर्मित हथियारों और पुर्जों बरामद किए गए. पुलिस ने पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ऋषि कुण्ड कि पहाड़ियों पर बासवारी के पास छापेमारी की. भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ अवैध हथियार बनाने के औजार बरामद किए. वहां पर हाथियार बनाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया . कुल मिलाकर इस पूरे मामले में अबतक 11लोगों की गिरफ्तारी हुई है. चार लोगों का पूर्व का अपराधिक इतिहास है.

इस मामले में मुंगेर एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने कहा, ‘मुंगेर पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था. तीन थानों की टीम ने कार्रवाई की. हम लोगों को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध रूप से हथियारों की तस्करी कर रहे हैं. सीताकुंड के पास वाहनों की चेकिंग चल रही थी. इस शख्स अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. दंपती बैग भी लिए हुए था. पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें 9 अवैध हथियार बरामद हुए. बाइक चोरी की निकली.’

एसपी ने आगे बताया, ‘आरोपी अरविंद मंडल से पूछताछ की गई. फिर बरियारपुर थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी पीयूष के घर छापेमारी की गई. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर ऋषि कुंड की पहाड़ियों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया है. मोहम्मद तनवीर मास्टरमाइंड है जो कि अभी फरार हैं.’

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 24:01 IST

[ad_2]

Source link

x