सलमान खान की पर्सनल लाइफ पर कमेंट 'प्यार में धोखा खा चुके हैं, चाहिए घरेलू बीवी'



98291ojo salman सलमान खान की पर्सनल लाइफ पर कमेंट 'प्यार में धोखा खा चुके हैं, चाहिए घरेलू बीवी'

बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में एस्ट्रोलॉजर बेबिका धुर्वे की भी एंट्री हुई है. हाल में वह शो के दौरान होस्ट सलमान खान की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती दिखीं. उन्होंने दावा किया कि सलमान को प्यार में धोखा मिला है और उन्हें घरेलू पत्नी चाहिए. बेबिका शो की चर्चित कंटेस्टेंट मनीषा रानी से बात कर रही थीं. मनीषा ने उनसे होस्ट के बारे में सवाल किया तो बेबिका ने बात शुरू की. बेबिका की बात सुकर सलमान भाई के फैन्स तो उनकी हां में हां में मिला रहे हैं. सोशल मीडिया पर यही चर्चा है कि भाई प्यार के मामले में लक्की नहीं रहे. उन्हें कभी वैसे लड़की मिली ही नहीं जैसी वो चाहते थे.

शादी पर क्या है सलमान की राय ?

इस साल की शुरुआत में इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सलमान ने कहा था कि शादी तभी होगी जब ऊपरवाले की मर्जी होगी. उन्होंने कहा, ‘कभी मैं हां कहता था तो सामने वाली पार्टी नो कह देती थी.जब मैं नो कहता था तो सामने वाली पार्टी तैयार होती थी. अब दोनों ना कह रहे हैं…तो जब दोनों हां कहेंगे तो शादी हो जाएगी. अभी बहुत टाइम है…मैं 57 साल का हूं. अब मैं चाहता हूं कि जो आए वो फर्स्ट और लास्ट हो. मतलब एक बीवी होनी चाहिए.’

वर्कफ्रंट पर क्या नया?

फिलहाल सलमान बिग बॉस ओटीटी-2 होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा टाइगर-3 पर भी काम चल रहा है. इस फिल्म वो कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान भी स्पेशल अपीयरेंस देने वाले हैं. 





Source link

x