सलमान खान नहीं, ये एक्टर पहली बार हुआ था शर्टलेस, सनी देओल ने किया खुलासा



sunny deol 4 2024 12 ade9328d73a784833746cc43815ae52e सलमान खान नहीं, ये एक्टर पहली बार हुआ था शर्टलेस, सनी देओल ने किया खुलासा

नई दिल्ली. सलमान खान जिस फिल्म शर्टलेस होते हैं, वो हिट हो जाती है. सलमान के फैंस भी उनके शर्टलेस होने का इंतजार करते रहते हैं. लेकिन इंडस्ट्री में शर्टलेस होने का चलन धर्मेंद्र लेकर आए थे. हाल ही में उनके दोनों ने बेटे सनी देओल और बॉबी ने शर्टलेस पर चर्चा की है. उनका कहना है कि उनके पिता ने ही इंडस्ट्री में हीरो को शर्ट उतारने की शुरुआत की थी.

हाल ही में SCREEN के साथ बातचीत में, सनी देओल की एक शर्टलेस, वाली फोटो दिखाई गई और उनसे हीरो की पर्सनॉलिटी की बात की गई. इस पर एक्टर ने बताया कि यह मेरे पापा से शुरू हुआ था. मुझे फूल और पत्थर याद है, और यह उनकी बॉडी को दिखाने के लिए नहीं था. यह उस किरदार के बारे में था जो वह निभा रहे थे. वो स्क्रिप्ट की डिमांड थी. उन्होंने अपनी शर्ट उतारी क्योंकि वहां एक बूढ़ी औरत बैठी थी… वह बहुत अद्भुत सीन था.

‘आसान नहीं दोहरे रिश्ते में रहना’, रीना रॉय और पत्नी को साथ डेट कर रहे थे शत्रुघ्न सिन्हा, कबूली धोखा देने की बात

पिता के रोल की जमकर की तारीफ
सनी देओल ने बताया, ‘उस दृश्य में, पापा नशे में थे और बूढ़ी औरत कांप रही थी. उनका किरदार एक नशेड़ी, एक चोर, एक एंटी-हीरो था. वह इस औरत को कांपते हुए देखते हैं, तो वह बस अपनी शर्ट उतारकर उसे दे देते हैं। यह बस एक साधारण बात थी. इस पर उनसे कहा गया कि अब मेल स्टार को भी बाल से भरे बॉडी में नहीं दिखाया जाता, अब तो मेकओवर होता है, इसके जवाब में बॉबी देओल ने कहा, ‘हां, मैं वैक्स्ड हूं. वास्तव में मेरे बाल कम उगते हैं. हालांकि, सनी देओल ने पुरुषों को अपनी उपस्थिति से शर्मिंदा न होने की सलाह दी. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बॉडी बनाना चाहते हैं, उन्हें स्टेरॉयड जैसे शॉर्टकट नहीं अपनाने चाहिए.

युवाओं की दी खास सलाह
सनी देओल ने कहा, “मुझे लोगों के करने वाले कामों से कोई आपत्ति नहीं है. मुझे युवाओं से कोई आपत्ति नहीं है; यह एक फैशन बन जाता है और वे इसका पालन करते हैं. लेकिन आपको जैसे हो, वैसे होने में शर्म नहीं होनी चाहिए. र्दानगी बालों वाली छाती होने या न होने के बारे में नहीं है, यह आपके अंदर की ताकत के बारे में है. मैं यंग जेनरेशन को सलाह दूंगा, आप खेल खेलें, आप वेट ट्रेनिंग करें क्योंकि आपको मजा आता है. आप बॉडीबिल्डर नहीं बनना चाहते. स्टेरॉयड के शॉर्टकट लेने की कोशिश न करें, इससे दूर रहें. यह आपको सही तरीके से बनाएगा, लेकिन बाद में यह आपके स्वास्थ्य को बहुत बुरी तरह प्रभावित करेगा.’

बता दें कि सनी देओल ने अपने करियर में ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’, ‘मोहल्ला अस्सी’, ‘भैयाजी सुपरहिट’ और ‘चुप’ जैसी फ्लॉप/औसत प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में काम किया है. जल्द ही वह नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी नजर आने वाले हैं.

Tags: Dharmendra, Entertainment news., Sunny deol



Source link

x