ससुर ने दामाद की झोली में डाला डेढ़ लाख का शगुन, दूल्हे ने तुरंत किया ऐसा काम, जीत लिया लोगों का दिल
इन दिनों भारत में शादी का सीजन चल रहा है. हर तरफ आपको शहनाई की आवाज सुनाई दे रही होगी. शादियों में लड़के और लड़की, दोनों ही पक्षों द्वारा अच्छे-खासे पैसे खर्च किये जाते हैं. लेकिन लड़की वालों पर ज्यादा प्रेशर होता है. ना सिर्फ शादी की तैयारियों में, बल्कि लड़के वालों को शगुन के नाम पर भी काफी कैश देना पड़ता है. लेकिन कुछ लड़के वाले इस रिवाज को अब बदलते जा रहे हैं.
अजमेर में हुई एक शादी लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड के फोर्थ फेज में एक शादी का आयोजन किया जा रहा था. जब शादी में टीके की रस्म की गई तो सभी हैरान रह गए. लड़की वालों की तरफ से दूल्हे को डेढ़ लाख रुपए दिए गए. लेकिन लड़के ने इस कैश के साथ ऐसा काम किया, जिसकी तुरंत तारीफ होने लगी. लड़के ने डेढ़ लाख लौटाते हुए मात्र एक रुपये का शगुन अपने पास रखकर शादी कर ली.
नहीं चाहिए पैसे
ये शादी भरत सिंह और राजू कंवर के बीच हो रही थी. शादी में राजू कंवर के भाई और पिता ने दूल्हे भरत सिंह को टीके की रस्म में एक लाख इक्यावन हजार का शगुन चढ़ाया. लेकिन इसके बाद लड़के ने मात्र एक का सिक्का और नारियल अपने पास रखकर बाकी के पैसे लौटा दिए. इसके बाद सभी दूल्हे की तारीफ करने लगे.
ऐसे ही बदलेगा समाज
इस शादी में केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी भी शामिल हुए थे. उनके साथ में दूल्हे ने रकम लौटा दी. लोगों ने दूल्हे की काफी सराहना की. साथ ही कहा कि ऐसी परंपरा को खत्म करने के लिए लोगों को सामने आना पड़ेगा. ऐसा करने से दुल्हन पक्ष के ऊपर से काफी प्रेशर कम होता है, जो काफी जरुरी है.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Marriage news, Shocking news, Unique wedding, Wedding story, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 13:04 IST