‘सहारा इंडिया की सच्चाई : नवविवाहित शिवनाथ की टूटती उम्मीदें’, दुल्हन साथ रहने से कर रही इनकार…


समस्तीपुर : जिले के मोहिद्दीन नगर प्रखंड के शिवनाथ कुमार की कहानी हर किसी को भावुक कर देती है. उनकी शादी को 9 महीने हो चुके हैं, लेकिन आर्थिक संकट ने उनकी खुशियों को छीन लिया है. शिवनाथ ने सहारा इंडिया में लगभग 1 लाख रुपये जमा किए थे. यह उम्मीद लेकर कि उनका पैसा दोगुना-तीगुना होगा और वे एक सुंदर घर बना सकेंगे. हालांकि, उनकी दुल्हन बार-बार घर के बिना रहने की बात कहकर उनके साथ रहने से इनकार कर रही है. यह स्थिति दोनों परिवारों के लिए बेहद कठिनाई भरी है.

शिवनाथ और उनकी पत्नी के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन दुल्हन की चिंता जस की तस है. शिवनाथ ने सहारा इंडिया के कार्यालय में बार-बार जाकर अपने पैसे की स्थिति जानने की कोशिश की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला. उनकी जमा राशि का कोई अता-पता नहीं है. इस आर्थिक दुष्चक्र ने शिवनाथ की उम्मीदों को तोड़ दिया है, और उनका भविष्य अब अंधकार में है. शिवनाथ की कहानी सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उन हजारों लोगों की भी है जिन्होंने सहारा इंडिया में निवेश किया है और आज अपने पैसे के लिए तरस रहे हैं.

समस्तीपुर जिले के मोहिद्दीन नगर प्रखंड के मदूदाबाद में एक मोबाइल दुकान में काम करने वाले शिवनाथ कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में अपनी दर्द भरी कहानी साझा की. उन्होंने कहा, ‘मैंने बड़े आशा-उम्मीद के साथ सहारा इंडिया में करीब 1 लाख रुपये जमा किए थे ताकि वह पैसा दोगुना या तीन गुना हो जाए और हम एक सुंदर सा घर बना सकें. लेकिन सहारा इंडिया ने हमें धोखा दिया है.

‘शिवनाथ ने आगे कहा, ‘जब भी मैं सहारा इंडिया कार्यालय पैसे निकालने के लिए जाता हूं, तो वहां से मुझे खाली हाथ लौटना पड़ता है. घर नहीं होने के कारण मेरी शादी भी मुश्किल थी. शादी हो गई, लेकिन मेरी नई नवेली दुल्हन हमेशा घर की तलाश करती रहती है और मेरे साथ रहने से इनकार कर रही है. इससे हमारा रिश्ता टूटने के कगार पर है मेरे पास इतना पर्याप्त पैसा भी नहीं है कि मैं घर बना सकूं.’ उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार उनके और दुल्हन के परिवारों के बीच पंचायत भी हुई हैं. तब जाकर अभी हमारे यहां हमारी दुल्हन रहती है.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news



Source link

x