सहारा में जिनके पैसे डूबे उनके लिए ये है आखिरी उम्मीद, किस्तों में वापस मिल रहे हैं पैसे


हैदराबाद: देश भर के बहुत सारे लोगों ने अपने खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को बहुत भरोसे के साथ सहारा इंडिया में जमा किया था लेकिन सहारा ने उन सभी को बेसहारा कर दिया. सहारा में जमा किया गया लोगों का पैसा डूब गया. हालांकि, अभी भी काफी लोगों को अपनी मेहनत की कमाई वापस मिलने की उम्मीद है लेकिन बहुत से लोग उम्मीद खो चुके हैं. कुछ लोगों को पैसे किस्त-किस्त करके वापस मिल भी रहे हैं और कुछ लोग अभी भी हैं जिनको सहारा ने बेसहारा बना रखा है. कई लोगों की तो कमाई का एक बड़ा हिस्सा सहारा में डूब गया. जिन लोगों को पैसे किस्त में मिल रहे है उनमें से एक सफीउर्रहमान से लोकल 18 ने बात की.

सहारा इंडिया में पैसा डूबने पर प्रतिक्रिया
सफीउर्रहमान बताते हैं कि सहारा में पैसा उनके पिता ने जमा किए थे. जब खबर मिली की सारे पैसे डूब गए तो पूरे घर वाले शोक में चले गए. जब पैसा जाएगा तो कोई भी टूट जायेगा.

पोर्टल पर अप्लाई करने के बाद किस्तों में आ रहे हैं पैसे
सफीउर्रहमान लोकल 18 को बताते हैं कि उन्होंने सरकार के द्वारा ज़ारी पोर्टल पर अप्लाई किया. अप्लाई के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए थे वो दिए. अप्लाई के कुछ दिनों बाद पहली किस्त 9,500 की उनके खाते में आ गई. फिर दूसरी किस्त कुछ महीनों में के बाद आ गई. उनका कहना है कि पूरे पैसे तो नहीं आए लेकिन अब उम्मीद जगी है की बाकी के पैसे भी आ ही जायेंगे.

सहारा रिफंड पर फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
सहारा रिफंड पोर्टल माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा लॉन्च किया गया था.

आवश्यक दस्तावेज

1.आधार कार्ड.
2.आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नम्बर.
3.सहारा इंडिया का पासबुक.
4.सहारा इंडिया का प्रमाणपत्र(बोंड )
5.पैन कार्ड (यदि आप 50,000 या उससे अधिक जमा किये तब जरुरत पड़ेगा )

FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 23:14 IST



Source link

x