सही जानकारी और समझ के साथ ही भविष्य की दिशा दिखाई जा सकती हैः कबीर सिंघानिया

[ad_1]

313131313131 सही जानकारी और समझ के साथ ही भविष्य की दिशा दिखाई जा सकती हैः कबीर सिंघानिया

नई दिल्ली. चाहे व्यापार हो या खेल किसी भी क्षेत्र की सही जानकारी और समझ ही उसके भविष्य को तय करती है. सही जानकारी होने पर ही उस क्षेत्र के भविष्य को लेकर कोई कयास लगा सकता है. ऐसे ही क्रिकेट के जानकार, ऐनालिस्ट और गाइड हैं कबीर सिंघानिया. कबीर का क्रिकेट के लिए पैशन उनका प्रोफेशन बन गया. इसके पीछे भी एक कहानी है 2011 में भारत बनाम श्रीलंका विश्व कप के दौरान कबीर अपने दोस्तों के साथ मैच देख रहे थे और भारत की जीत को लेकर उन्होंने सीटक जानकारी के साथ भविष्यवाणी की, जिसके बाद भारत 6 विकेट से मैच जीत गया.

इसके बाद कबीर को अहसास हुआ कि उनके पास क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी है. धीरे-धीरे उन्होंने खेल को लेकर भविष्यवाणी करना शुरू किया. उनके जानकारों ने इसे काफी पसंद किया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी जानकारी साझा करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते उनके फॉलोअर्स बढ़ गए. वे हर मैच को लेकर जानकारी साझा नहीं करते लेकिन फिर भी लोग उनकी बात का इंतजार करते हैं.

कॉलेज में कबीर एक एवरेज स्टूडेंट थे. उन्हें क्रिकेट और ई-गेम खेलना पसंद था. बता दें कि, मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले कबीर खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरियों को अच्छे से समझते हैं. वह खेल की अच्छी जानकारी एकत्र करते हैं. इसके अलावा वह एक एंटरप्रेन्योर और इन्वेस्टर भी है.

[ad_2]

Source link

x