सांपों ने एक ही रात में 19 लोगों को काटा, सहम गए ग्रामीण, अस्पताल में मची अफरातफरी



barmer news सांपों ने एक ही रात में 19 लोगों को काटा, सहम गए ग्रामीण, अस्पताल में मची अफरातफरी

हाइलाइट्स

बाड़मेर के चौहटन इलाके की घटना
चौहटन के सरकारी अस्पताल में मचा हड़कप
पीड़ितों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है

बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में सर्प दंश (Snake bite) का बड़ा मामला सामने आया है. बाड़मेर के चौहटन (Chauhtan) इलाके में एक ही रात में सांपों ने 19 लोगों को डस लिया. इससे एक के बाद एक मरीज चौहटन के उप जिला अस्पताल पहुंचने लगे. एक साथ स्नैक बाइट पीड़ित लोगों को अस्पताल पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया. बाद में सभी पीड़ितों का इलाज शुरू कर किया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारों की मानें तो इलाके में भारी बारिश होने के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं.

जानकारी के अनुसार चौहटन इलाके में सर्पदंश के ये मामले रविवार रात को सामने आए. एकाएक सर्प दंश के 19 मामले सामने आने से चिकित्सा महकमा भी हरकत अलर्ट मोड पर आ गया. रविवार रात आठ से नौ बजे के बीच चौहटन उपजिला अस्पताल में सर्प दंश के 19 केस पहुंचे. सर्पदंश के ये केस चौहटन इलाके के चाडार, धारासर, नवातला जेतमाल, खारिया राठोडान, गंगाला, उपरला, सनाऊ, सादुल की गफन, कापराऊ गांवों से आए.

राजस्थान: बाड़मेर में जानलेवा हुआ बिपरजॉय तूफान, जलभराव में डूबने से 4 बच्चों की मौत, 1 शख्स लापता 

बारिश में बढ़ जाती है सर्पदंश की घटनाएं
उनका वहां उपचार किया गया. गनीमत रही कि किसी भी मरीज में सांप के जहर का ज्यादा और घातक प्रभाव नहीं पाया गया. इससे चिकित्साकर्मियों ने राहत की सांस ली. चौहटन इलाके में बिपरजॉय तूफान के प्रभाव के कारण शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश हुई थी. जानकारों के अनुसार उसके बाद बढ़ी उमस तथा नमी के कारण सांप और अन्य जहरीले जीव बिलों से बाहर निकलने लगे. यह कोई नई बात नहीं है. बारिश के कारण सांप अपने बिलों से बाहर आते हैं. ऐसे में इस दौरान सर्प दंश की घटनाएं बढ़ जाती है.

सभी मरीजों में सामान्य पॉइजन पाया गया
चिकित्सकों ने बताया कि सभी 19 मरीजों की तत्काल जांच करवाकर उपचार शुरू कर दिया गया. समय पर उपचार मिलने से उन्हें राहत मिल गई. सभी मामलों में सभी मरीजों में सामान्य पॉइजन पाया गया. इससे उनके उपचार में कोई परेशानी नहीं आई. चौहटन में एक ही रात में एकाएक बढ़े सर्प दंश के मामले लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. मरीजों के साथ आए परिजनों ने अलग अलग जानकारी देते हुए बताया कि खेत में काम करके लौटने, खेत में तवी लगाने, जुताई करवाने, घर में इधर उधर काम करने और पशु धन की देखभाल के दौरान सांपों ने उनको डस लिया.

Tags: Barmer news, Rajasthan news, Snake, Snakebite



Source link

x