साइबर अपराधियों की खैर नहीं! ADG कुंदन कृष्णन ने बनाई खास रणनीति, EOU के आंकड़े कर देंगे हैरान



Heading 2024 12 30T165305.670 2024 12 ceebcd64fea31d2eb8308b85f1986215 साइबर अपराधियों की खैर नहीं! ADG कुंदन कृष्णन ने बनाई खास रणनीति, EOU के आंकड़े कर देंगे हैरान

पटना. इन दिनों साइबर क्राइम पूरे देश में एक बड़ी चुनौती बन गया है. बिहार समेत देशभर में तेजी से बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक चिंतित रहते हैं. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी साइबर अपराध को रोकने के लिए अपने अधिकारियों को बार-बार निर्देश देते रहते हैं. ऐसे में बिहार में साइबर अपराध पर कैसे नकेल कसी जाए इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई दिन-रात काम कर रहा है. आने वाले दिन में इस अपराध पर नकेल कसने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने नई रणनीति बनाई है.

बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी (ADG) कुंदन कृष्णन ने बताया कि बिहार में साइबर अपराध को रोकने के लिए EOU की साइबर यूनिट का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए विधानसभा के पास स्थित CID की एक बिल्डिंग को EOU साइबर यूनिट में तब्दील किया जाएगा ताकि साइबर अपराध के विरुद्ध तेजी से कार्रवाई की जा सके.

कुंदन कृष्णन ने बनाई खास रणनीति 

कुंदन कृष्णन यह भी बताते हैं कि सरकार ने साइबर अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए साइबर DIG और IG का पोस्ट करियट कर दिया है. ये सभी इस बिल्डिंग में बैठेंगे और राज्य में होने वाले साइबर अपराध के कांडों का अनुसंधान को देखेंगे. इन वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैंको के एक-एक अधिकारी इस साइबर कंट्रोल सेंटर में बैठेंगे. ताकि साइबर अपराध की घटना के बाद हमारे पुलिस अधिकारी तत्काल इनके जरिए तेजी से पैसे होल्ड करवा सकेंगे.

ये आंकड़े कर देंगे हैरान!

वहीं इस दौरान मौके पर मौजूद ADG आर्थिक अपराध सुनील कुमार ने अपनी यूनिट की उपलब्धियों को एक-एक कर बताया. ADG EOU के अनुसार बीते चार वर्ष में EOU साइबर अपराध से पैसे की हुई निकासी को होल्ड करवाने में करीब 17 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. वहीं ईओयू (EOU) के डीआईजी (DIG) मानव जीत सिंह ढिल्लों बताते हैं कि साइबर अपराध से जुड़े कांडो की रिपोर्टिंग के मामले में दिन प्रतिदिन वृद्धि देखने को मिल रही है. इसको देखते हुए 2023 में बिहार सरकार ने महत्वूर्ण कदम उठाते हुए EOU में 1930 कॉल सेंटर की स्थापना की और इसके बाद पटना समेत राज्य के सभी 44 पुलिस जिले में साइबर थाना खोलने को लेकर अधिसूचित किया.

पैसा होल्ड करवाने के मामले में बिहार का तीसरा स्थान

ढिल्लों के मुताबिक सरकार के इस पहल के बाद साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में हम लोगों को काफी मदद मिली. इसका फायदा यह हुआ कि 2023 में जहां हमलोग लोग साइबर अपराध पर नकेल कसने और पीड़ित लोगों के पैसे होल्ड करवाने के मामले में पूरे भारत में 28वें स्थान पर थे. वहीं इस वर्ष, पिछले माह नवंबर में पैसा होल्ड करवाने के मामले में हम लोगों का स्थान पूरे भारत में तीसरा रहा है. वहीं पैसे वापसी करवाने के मामले में हमलोगों ने 12वां स्थान हासिल किया है. हालाकि बीच के कुछ महीने ऐसे भी रहे जब हम लोग साइबर ठगी के शिकार हुए लोगो के पैसे होल्ड करवाने के मामले में पूरे देश में नंबर वन पर रहे थे.

EOU के सामने बड़ी चुनौती 

मानव जीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि FIR की बात करें तो साइबर अपराध से जुड़े FIR दर्ज करने के मामले में EOU का स्थान पूरे देश में तीसरा है. हम लोगों की कोशिश होगी की हम लोग अपनी कार्यक्षमता आने वाले दिनों में और बेहतर कर सके. हालांकि कुल मिलाकर देखा जाए तो EOU के सामने साइबर अपराध की घटनाएं अभी भी एक बड़ी चुनौती के रूप में खड़ी है. उस पर कामयाबी पाने की जद्दोजहद में अब EOU नए प्रयास करने जा रही है. उम्मीद है कि ईओयू के इन प्रयासों के बाद सफलता जरूर मिलेगी.

Tags: Bihar police, Enforcement directorate, Patna News Update



Source link

x