साबरमती फिल्म के जरिए PM मोदी का दर्द छलका, स्मृति ईरानी ने विपक्ष और अमेठी को लेकर क्या कहा?



Smriti Irani 2024 12 078f1f438e2b6c13cf9de0023340c95d साबरमती फिल्म के जरिए PM मोदी का दर्द छलका, स्मृति ईरानी ने विपक्ष और अमेठी को लेकर क्या कहा?

नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को फिल्म साबरमती को लेकर कहा कि इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दर्द छलका है. साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म पर उन्होंने कहा कि सच को दिखाने से ज्यादा मुश्किल उस सच को जीना है. नैरेटिव बिल्डिंग पर भी उन्होंने अपनी राय रखी और कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति नैरेटिव के आधार पर करते हैं. वह न्यूज18इंडिया के अमृत रत्न सम्‍मान समारोह में बोल रही थीं.

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष वास्तव में ईवीएम पर प्रहार नहीं कर रहा, बल्कि वो चाहते हैं कि पीएम मोदी को चुनावी मान्यता नहीं मिले. दरअसल, महाराष्ट्र में मिली करारी शिकस्त के बाद विपक्ष ने ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में सुझाव दिया था कि चुनाव प्रणाली में बैलेट पेपर का इस्तेमाल फिर से शुरू किया जाना चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि वह 2014 से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को नहीं पचा पा रही.

इसके साथ ही उन्होंने अमेठी को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा कि अमेठी में किसी भी गैर-कांग्रेसी सांसद ने 5 साल पूरे नहीं किए. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए वोट मांगती है.

FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 19:55 IST



Source link

x