सामने से आ रही थी ट्रेन, टूटी पटरी देख रेलवे कर्मचारी ने ट्रैक पर बांधा बम, रेलवे के इस जांबाज ने बताई पूरी कहानी
छपरा : छपरा में एक सुबह-सुबह हादसा होने से टल गया. इस घटना को टालने वाले रेलवे के ही एक कर्मचारी गौतम राय हैं. उनकी सूझबूझ से ही हादसा टला. गौतम राय सुबह सुबह रिविलगंज प्रखंड के रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें रेलवे की पटरी टूटी हुई दिखाई पड़ी. टूटी पटरी को देख ही रहे थे इसी दौरान उन्हें सामने से छपरा कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन आती हुई दिखाई दी. ट्रेन को देखकर वह घबरा गए लेकिन गौतम ने खुद को संभाला और हादसे को होने से बचाया. आइए जानते हैं घटना की पूरी जानकारी गौतम राय की जुबानी…
गौतम राय ने बताया कि ‘मैं सुबह-सुबह रिविलगंज प्रखंड के सेंगर टोला के पास रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहा था. इस दौरान मुझे पटरी टूटी हुई दिखाई दी. पटरी देख ही रहा था कि सामने से कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन आती हुई दिखाई दी. ट्रेन को देखकर पहले तो मैं खबरा गया. लेकिन जैसे तेसे खुद को संभाला. फिर मैंने जो इमरजेंसी में ट्रेन रोकने की प्रक्रिया होती है उसे अपनाया. जल्दी से एक बम निकाल कर रेलवे ट्रैक पर बांधा. यह बम उस समय लगाया जाता है. जब इमरजेंसी होती है. बम के फटते ही आवाज सुनकर चालक दीपक कुमार ने इमरजेंसी ब्रेक लगना शुरू कर दिया. हालांकि इधर लाल झंडा लगाकर मैंने अपना काम भी शुरू कर दिया’.
वह आगे कहते हैं कि मेरे जीवन काल में अब तक की ऐसी पहली घटना है. कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन छपरा से बलिया की ओर आ रही थी और सामने रेलवे ट्रैक टूटा हुआ था, जिसको देखकर मैं पहले तो घबरा गया. लेकिन फिर अपने आप को संभालते हुए, दौड़कर आगे गया और इमरजेंसी ब्रेक लगाने के लिए बम बांध दिया, जब ट्रेन स्लो होने लगी तो मुझे सांस में सांस मिलने लगा. उसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी. हालांकि गाड़ी रुक गई.
गौतम राय ने बताया कि गाड़ी अगर नहीं रुकती तो बड़ा घटना हो सकती था, लेकिन यह घटना छठी मईया की कृपा से टल गई है. बताया कि छठ खत्म होने के बाद लोग अब कमाने के लिए लौट रहे थे. जिसकी वजह से ट्रेन में काफी भीड़ थी. जब मैं रेलवे ट्रैक को टूटा हुआ देखा तो अपने आपको संभालते हुए सोच लिया कि अपना जान रहे या ना रहे लेकिन दूसरे का जान बचाना बेहद जरूरी है, जिसकी वजह से काफी नजदीक ट्रेन आ गई थी फिर भी मैं आगे दौड़ते हुए बढ़ता गया सामने से ट्रेन आ रही थी डर भी लग रहा था. लेकिन समय से मैं झंडा लगाने के साथ बम बांध दिया. इस घटना के टलने से मुझे काफी खुशी हो रही है.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 11:57 IST