साल के पहले दिन इंडिया गेट पहुंची भारी भीड़, पुलिस को उठान पड़ा ये कदम, निराश होकर लौटे दूर-दराज से आए लोग
दिल्ली: देश भर में लोगों ने बड़े धूमधाम से नए साल 2025 का स्वागत किया. इसके लिए लोगों ने काफी पहले से ही प्लानिंग और तैयारियां शुरू कर दी थी. देश के अलग-अलग जगहों पर नए साल का पहला दिन देखने लायक था. मंदिरों से लेकर घूमने-फिरने वाली तमाम जगहों पर लोगों की भारी भीड़ रही. राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल इंडिया गेट पर भी नए साल के पहले दिन बड़ी तादाद में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे थे. लोगों की भीड़ काबू करने के लिए शाम के समय दिल्ली पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ा कदम उठाया गया और वहां आए लोगों को इंडिया गेट से बाहर निकला गया.
इंडिया गेट आए घूमने आशीष अपने दोस्तों के साथ सहारनपुर से घूमन के लिए आए थे. उन्होंने बताया मेन गेट से उन्हें एंट्री नहीं मिली. वहां मौजूद उनके दूसरे दोस्त ने बताया कि भीड़ को काबू में करने के लिए दिल्ली पुलिस ने डंडे का सहारा लेकर इंडिया गेट से लोगों को बाहर निकाला. इससे महिलाओं और बच्चों को दिक्कतें भी हुईं.
घूमने अरुण ने बताया कि वह इंडिया गेट आने के लिए 2 घंटे का ट्रैफिक तय करके आए हैं, लेकिन फिर भी वह बिना अंदर जाए ही बाहर से ही देख कर वापस जा रहे हैं. वहीं मौजूद कौशल्या नाम की महिला ने बताया कि वह वसुंधरा से इंडिया गेट घूमने आई थी लेकिन उन्हें भी बाहर से ही फोटो खिंचवाकर जाना पड़ रहा है.
नागलोई के युवराज ने बताया कि यहां पर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है, जिस वजह से इंडिया गेट की एंट्री जल्दी बंद कर दी गई है. इस वजह से उन्हें निराश होकर दुखी मन से वापस घर जाना पड़ रहा है.
Tags: Delhi, Delhi India Gate, India gate, Local18, New Year Celebration
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 06:06 IST