साल 2025 में वॉर्डरोब चाहिए एकदम लेटेस्ट तो यह ट्रेंड कर लें शामिल, फिर सबसे जुदा दिखेंगी आप
Fashion Trend in 2025: क्या आपको भी फैशन के हिसाब से अप टू डेट रहना पसंद है और हर साल कुछ ना कुछ नया एक्सपेरिमेंट (Fashion Experiments) करके आप अपने वार्डरोब में चेंज करते हैं. ऐसे में साल 2024 जैसे-जैसे खत्म होने वाला है आप साल 2025 के फैशन ट्रेंड (Fashion Trends) को लेकर कंफ्यूज है कि आने वाले साल में कौन से नए फैशन ट्रेंड्स आने वाले हैं? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साल 2025 के लेटेस्ट ट्रेंड, जिसमें सॉफ्ट बैले पिंक कलर से लेकर स्ट्राइप्स ड्रेस (Stripes Dress) का ट्रेंड एक बार फिर से देखा जाएगा, जिससे आप अपने वार्डरोब को अपडेट कर सकते हैं.
वजन बढ़ाने की है बहुत जल्दी, तो खूब जी भर कर खाएं ये सब्जियां, दुबलेपन से यूं छूटेगा पीछा
साल 2025 के फैशन ट्रेंड | Fashion Trends In 2025
सॉफ्ट बैले पिंक
सॉफ्ट बैले पिंक कलर एक लाइट और माइल्ड गुलाबी फैमिली का कलर होता है. वैसे तो साल 2024 में मैजेंटा पिंक, फ्यूशिया और पाउडर पिंक कलर का चलन खूब ज्यादा रहा, लेकिन साल 2025 में इसमें कुछ अपडेट करते हुए सॉफ्ट बैले पिंक कलर का चलन रहेगा और वेस्टर्न ड्रेस से लेकर इंडियन ड्रेसेस और लहंगे पर भी इस तरह के कलर्स नजर आएंगे.
मिसमैच स्पोर्टी लुक
स्पोर्ट्स लुक में ज्यादा ट्रेंड्स तो नजर नहीं आते, लेकिन मिसमैच करके लोग इसमें अतरंगी फैशन जरूर ट्राई करते हैं. ऐसे में साल 2025 में भी स्पोर्ट्स वियर इंडस्ट्री में कुछ मिक्स मैच ट्रेंड्स देखे जाएंगे. जैसे- ट्रैकसूट को मिनी स्कर्ट के साथ पेयर करना, वर्कआउट टैंक टॉप को ट्राउजर के साथ वियर करना, स्पोर्ट्स वियर ड्रेस के साथ हाई हील्स कैरी करना और ऐसे ही कई मिसमैच ट्रेंड्स चलन में रहने वाले हैं.
हॉट पैंट्स का चलन
GenZ गर्ल्स स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए साल 2024 की तरह साल 2025 में भी कुछ इनोवेटिव करना चाहती हैं, तो अपने वार्डरोब में हॉट पैंट्स को सिलेक्ट करके रख लें. कॉलेज वियर, बीच वेकेशन और फ्रेंड्स के साथ चिल आउट करने के दौरान ये हॉट पैंट्स आपको समर में एकदम कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देंगे.
रोमांटिक फैब्रिक एंड टेक्सचर
रोमांटिक फैब्रिक और टेक्सचर से मतलब है सॉफ्ट और फ्लोई फैब्रिक जैसे- फ्लोरल प्रिंट, टिश्यू, शिफॉन, नेट जैसे लाइट फैब्रिक साल 2025 में खूब ट्रेंड में रहने वाले है. खासकर स्प्रिंग और समर सीजन के दौरान इन फैब्रिक का चलन बहुत ज्यादा देखा जाता है.
वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स ड्रेस
स्ट्राइप्स ड्रेस में फैट कम नजर आता है और हाइट भी लंबी लगती है, ऐसे में साल 2025 में अगर आप अपने वार्डरोब में कुछ अपग्रेड करना चाहते हैं, तो कुछ वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स ड्रेस को चुन सकते हैं. इसके अलावा वर्टिकल स्ट्राइक प्लाजो पैंट्स, टी-शर्ट और स्ट्राइप्स मिनी ड्रेस भी आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.