सासाराम में खुला वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय का विस्तार कार्यलय, 46 कॉलेज के छात्रों मिलेगी सुविधा


गौरव कुमार सिंह / भोजपुर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. कैमूर और रोहतास जिले के विद्यार्थियों को अब आरा आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि विवि ने रोहतास जिले के एसपी जैन कॉलेज सासाराम में एक विस्तार कार्यालय खोला है.

समस्या समाधान के लिए नया काउंटर
इस विस्तार काउंटर का संचालन एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य की देखरेख में किया जाएगा. अब रोहतास और कैमूर जिले के छात्र अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन यहां जमा कर सकेंगे. यह निर्णय कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर लिया गया है और कुलसचिव डॉ. रणविजय कुमार ने बताया कि यह कार्यालय पूरी तैयारी के साथ खोला गया है.

सुविधाओं का विस्तार
इस कार्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसका मुख्य लाभ यह होगा कि छात्रों को अपने कार्यों के लिए आरा नहीं आना पड़ेगा, जिससे वे कॉलेज और विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने से बचेंगे. अब वे केवल सहायता कार्यालय पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकेंगे.

आवेदन की प्रक्रिया
विद्यार्थी पेंडिंग रिजल्ट, रिजल्ट में समस्याएं, एडमिशन, पंजीयन त्रुटियां आदि मामलों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सहायता कार्यालय के कर्मचारी इन आवेदनों को विवि में भेजेंगे और विवि के संबंधित विभाग प्राथमिकता के आधार पर इनका समाधान करेंगे.

छात्रों की लंबे समय से चल रही मांग
सासाराम में काउंटर खोलने की मांग पहले से की जा रही थी. अभाविप और अन्य छात्र संगठनों ने कई बार इस मुद्दे को उठाया है, क्योंकि कैमूर और रोहतास के विद्यार्थियों को रिजल्ट सुधार एवं अन्य कार्यों के लिए आरा आने में काफी समय और आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था.

क्षेत्र का विस्तार
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का क्षेत्र शाहाबाद के चार जिलों कैमूर, रोहतास, बक्सर और भोजपुर तक फैला हुआ है. कैमूर में 12 और रोहतास में 34 कॉलेज हैं, जिनके विद्यार्थियों को पहले आरा आकर समस्याओं का समाधान करना पड़ता था. अब नए विस्तार कार्यालय से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी. इस पहल के जरिए विश्वविद्यालय ने छात्रों की समस्याओं के समाधान में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.

Tags: Bihar News, Local18



Source link

x