सितम के बीच कूल-कूल हुआ मौसम! राजस्थान-हरियाणा में धूल भरी आंधी, तो UP-बिहार में बारिश, IMD का अलर्ट – News18 हिंदी
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मौसम बहुत तेजी से बदलता नजर आ रहा है. बदलते मौसम के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहीं तेज बारिश का अलर्ट तो कहीं हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
IMD ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज, बिजली और तेज़ हवा के साथ बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में तेज हवाओं की भी भविष्यवाणी की है. वहीं बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत तक ताजा नमी की संभावना है. इसके कारण 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग क्षेत्र में छिटपुट गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश हो सकती है.
यहां गर्मी का सितम
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. IMD ने उमस भरी गर्मी का भी अनुमान जताया है. 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के क्षेत्र में भी उमस भरी गर्मी की संभावना है. ओडिशा में अगले कुछ दिनों में तापमान चार से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है. ओडिशा में अगले चार से पांच दिन में कई स्थानों पर दिन का तापमान चार से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है.
अगले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ धूल भरी आंधी और छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है.
मराठवाड़ा, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, बिहार और जेनेटिक पश्चिम बंगाल में गरज के साथ कुछ मध्यम बारिश और अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है. सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में गरज के साथ कुछ मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश संभव है.
.
Tags: Imd, Rainfall, Weather Update
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 06:02 IST