सिर्फ लाल ही नहीं, हरा-पीला और नीला भी होता है खून का रंग, जानें जीवों के नाम
<p>धरती पर सभी इंसानों और जानवरों को जिंदा रहने के लिए खून की जरूरत होती है. बिना खून के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खून का रंग लाल के अलावा दूसरे रंग का भी होता है. जी हां, इंसान का खून लाल रंग का होता है. लेकिन कई ऐसे भी जानवर हैं, जिनका खून हरा-पीला और नीले रंग का होता है. आज हम आपको बताएंगे कि किसका खून दूसरे रंग का होता है.</p>
<h2>शरीर में खून होना जरूरी</h2>
<p>इंसान समेत जानवरों के अंदर भी खून होता है. खून के बिना किसी भी इंसान और जानवर के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. हालांकि इंसान समेत अधिकांश जानवरों के खून का रंग लाल होता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे, जिनके खून का रंग लाल के अलावा हरा,नीला और पीला भी होता है. </p>
<h2>खून के कई रंग</h2>
<p>आप सभी लोग ये तो जानते ही होंगे कि इंसानों का खून लाल रंग का होता है. इसके अलावा कई और जीवों का खून भी लाल रंग का होता है. जैसे इंसानों के अलावा कशेरुकीय जीवों का खून भी लाल रंग का होता है, खून के लाल होने की वजह उसमे मौजूद हीमोग्लोबिन नाम का प्रोटीन है. खून में मौजूद लौह अयस्क ऑक्सीजन के साथ मिलकर इसे लाल रंग प्रदान करता है, लेकिन बहुत से जीव ऐसे भी हैं जिनका खून नीला, हरा और बैंगनी रंग का होता है.</p>
<h2>इस जानवर का खून नीला</h2>
<p>बता दें कि समुद्र में पाए जाने वाले जीवों जैसे ऑक्टोपस, मोलस्क, स्क्विड, क्रस्टेशियन और मकड़ियों में पाया जाने वाला खून नीले रंग का होता है. क्योंकि इनके खून में हीमोग्लोबिन की जगह हीमोसाइनिन बहता है. हीमोसाइसिन में लौह की जगह कॉपर यानि कि तांबे की मात्रा ज्यादा होती है और यह ऑक्सीज़न से मिलते ही खून को नीले रंग में बदल देता है.</p>
<h2>इनका खून होता है बैंगनी </h2>
<p>बता दें कि कुछ जीवों के खून में हेमीराइथ्रिन सब्सटेंस पाया जाता है. यह हीमोग्लोबिन की अपेक्षा काफी कम ऑक्सीज़न को सप्लाई करता है, इसका अपना कोई रंग नहीं होता है. लेकिन ऑक्सीजन से मिलते ही यह बैंगनी या मजेंटा रंग बनाता है और इन प्राणियों का खून बैंगनी दिखाई देता है.</p>
<h2>हरे रंग का खून</h2>
<p>बता दें कि छोटे-छोटे प्राणियों के खून में क्लोरोक्रूओरिन की मात्रा पाई जाती है. हीमोग्लोबिन से मिलता-जुलता यह सबकंटेंट ऑक्सीज़न के संपर्क में आते ही गहरे हरे रंग का हो जाता है.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/who-suffers-the-most-loss-when-a-bank-is-closed-the-government-or-the-common-man-2852982">बैंक बंद होने पर किसे होता है सबसे ज्यादा नुकसान, सरकार को या आम आदमी को?</a></p>
Source link