सिर्फ 12,000 रुपये महीने की SIP से बन गए 1 करोड़, ऐसा बंपर रिटर्न देने वाली स्कीम कौन?
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड ने 16 साल से ज्यादा पूरे कर लिए हैंअपनी शुरुआत से लार्ज कैप स्कीम ने दिया 19.99 फीसदी रिटर्न इस स्कीम ने 16 सालों में 12 हजार रुपये के सिप को बनाया 1.05 करोड़
नई दिल्ली. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (ICICI Prudential Bluechip Fund) को मई 2008 में लॉन्च किया गया था. इस तरह इस फंड ने 16 साल पूरे कर लिए हैं. इस लार्ज कैप स्कीम ने अपने लॉन्च के बाद से 15.92 फीसदी का एनुअल रिटर्न दिया है. अगर कोई निवेशक योजना की शुरुआत से हर महीने 12 हजार रुपये का निवेश कर रहा होता, तो कुल निवेश 23.64 लाख रुपये से बढ़कर 1.05 करोड़ रुपये हो गया होता.
इस म्यूचुअल फंड स्कीम में अगर किसी निवेशक ने हर महीने 12,000 रुपये एक साल तक निवेश किए होते, तो केवल 1.44 लाख रुपये निवेश करने पर वह कॉर्पस 1.58 लाख रुपये तक बढ़ जाता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 3 साल की अवधि के लिए हर महीने 12,000 रुपये का निवेश किया होता, तो 4.32 लाख रुपये के निवेश से उसकी कुल कॉर्पस बढ़कर 6.07 लाख रुपये हो जाती.
10 साल में 14 लाख रुपये का निवेश बन गया 34 लाख
AMC के पोर्टल पर कैलकुलेशन से पता चलता है कि 5 साल की अवधि में 12,000 की मंथली सिप केवल 7.2 लाख रुपये निवेश करके 12.77 लाख रुपये तक बढ़ गई होती. इसी तरह अगर कोई निवेशक हर महीने 12,000 रुपये का निवेश 10 साल तक करता, तो कुल निवेश 14.40 लाख रुपये लगभग 34.17 लाख रुपये तक बढ़ गया होता.
स्कीम ने कहां किया है निवेश?
यह स्कीम 23 मई, 2008 को शुरू की गई थी. इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 66,206 करोड़ रुपये है. इसके मुख्य कन्स्टिचूअन्ट हैं- आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, इंफोसिस, आरआईएल, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प. इस स्कीम के फंड मैनेजर अनिश तवाकले और वैभव दुसाद हैं.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Mutual fund, Mutual fund investors, Mutual funds, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 20:58 IST