सिर्फ 50 से 60 रुपए में ट्रेडिशनल कपड़े, ये है इंदौर का सबसे सस्ता मार्केट
मेघा उपाध्याय/इंदौर. इंदौर के राजवाड़ा का नाम सुनते ही स्ट्रीट शॉपिंग का ख्याल आ जाता है. यहां मौजूद कपड़े और ज्वेलरी की दुकानें महिलाओं की पहली पसंद रही हैं. कोई भी ट्रेंड अगर मार्केट में आता है, तो सबसे पहले वह राजवाड़ा की दुकानों पर ही देखा जाता है और दाम सस्ते होने के कारण बजट फ्रेंडली होता है, जिस वजह से हर वर्ग के लोग यहां पर खरीदारी करते हैं. इसी तरह की एक स्ट्रीट हैं, जो कुर्ते के लिए फेमस हैं और हर दिन कई महिला यहां पर खरीदारी करने आती है.
यह मौजूद है एसबीआई बैंक की ब्रांच के सामने जहां, आपको केवल ट्रेडिशनल कुर्ते ही देखने को मिलेंगे. खास बात यह है की इन कुर्तों की क्वालिटी अच्छी होती है और दाम कम जिसके कारण 1 घंटे के अंदर ही करीबन 100 से ज्यादा महिलाएं और लड़कियां यहां से खरीदारी करती है. समय-समय पर इन दुकानों पर ऑफर भी होते हैं जिसमें कोंबो ऑफर ज्यादातर देखे जाते हैं, इनमें एक कुर्ते के दाम पर दो कुर्ते बेचे जाते हैं जो यहां का मुख्य आकर्षण का केंद्र है.
ये सारी वैरायटी है उपलब्ध
इन दुकानों पर चिकनकारी, कॉटन के कुर्ते, ऑफिस वियर कुर्ते , पेंट और दुपट्टे भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत डेढ़ सौ रुपए से शुरू होती है और अलग-अलग वैरायटी के फैब्रिक के अनुसार बड़ी दुकानों के भाव से कम कीमत में मिल जाती है. बता दें राजवाड़े पर मौजूद इन दुकानों में समान सूरत और दिल्ली जैसी जगहों से मंगवाया जाता है और पूरे साल सेल के रूप में सस्ते दामों में बेचा जाता है. त्योहारों के समय पर और भी सस्ते ऑफर निकाले जाते हैं.
इतनी है कीमत
इसके अलावा कुछ दुकानों पर ऐसे कपड़े भी होते हैं, जो शोरूम या फिर बड़ी दुकानों पर नहीं बेचे जाते हैं. उन्हें भी यहां रिजेक्टेड मटेरियल क्लीयरेंस सेल के तौर पर मात्र 50 और 60 रुपए के दाम में बेचा जाता है. इन कपड़ों की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है लेकिन इनमें थोड़ा बहुत डिफेक्ट होता है जो आसानी से नजरअंदाज किया जा सकता है जिस कारण कम दाम में लोग इन्हें खरीदना पसंद करते हैं.
.
Tags: Indore news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 19:26 IST