सिर चढ़कर बोल रहा टेस्ट क्रिकेट का जादू, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2 दिन में पहुंचे रिकॉर्ड दर्शक, खतरे में एशेज का कीर्तिमान


नई दिल्ली. कौन कहता है कि टेस्ट मैच का क्रेज अब खत्म हो रहा है. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट का जादू भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिनों में दर्शकों ने रिकॉर्ड संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इससे साफ होता है कि अभी भी इस पुराने क्रिकेट को लोग देखना पसंद करते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैच को देखने के लिए लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे. भारत ने दूसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली. टीम इंडिया के पास 218 रन की बढ़त है जबकि उसके 10 विकेट सुरक्षित हैं.

इस टेस्ट मैच का शुरुआती दिन 17 विकेट गिरे. और यह पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाजों को 67 रन तक चलता कर दिया था. दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90 ) और लोकेश राहुल (नाबाद 62 ) ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी कर भारत की बढ़त को 218 रन तक पहुंचा दिया.

यशस्वी जायसवाल बने नए सिक्सर किंग… तोड़ डाला 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दादागिरी

ओपनिंग करोगे-हां, छठे नंबर पर जाओगे-हां, कीपिंग करोगे-हां… खिलाड़ी एक और काम अनेक

शुरुआती 2 दिन में 63,670 दर्शक पहुंचे
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, ‘एनआरएमए इंश्योरेंस वेस्ट टेस्ट’ मैच के लिए आज 32,368 की संख्या में दर्शकों का स्टेडियम पहुंचना पर्थ में टेस्ट क्रिकेट के किसी भी दिन का एक रिकॉर्ड है. शुरुआती दो दिनों में कुल उपस्थिति 63,670 दर्शकों की रही है.’ इस मैच में अभी तीन दिन बचे है और ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया’ में किसी टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या टूटने की काफी संभावना है.

‘मौजूदा रिकॉर्ड 1,03,440 है’
मौजूदा रिकॉर्ड 1,03,440 है, जो 2006-07 में ‘वाका’ स्टेडियम में में एशेज टेस्ट के दौरान बनाया गया था. इस संख्या को पीछे छोड़ने के लिए अगले तीन दिनों में 39,771 दर्शकों की जरूरत है. टेस्ट के पहले दिन भी रिकॉर्ड 31,302 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे, जिसने 2017 एशेज टेस्ट के दूसरे दिन ‘वाका’ में हासिल किए गए एक दिन के रिकॉर्ड 22,178 संख्या को पीछे छोड़ दिया था. इस टेस्ट मैच में भारत की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वेन्यू पर अभी तक चेज करने वाली टीम कभी जीती नहीं है. टीम इंडिया बड़ी बढ़त हासिल कर मेजबानों पर दबाव बना सकती है.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia



Source link

x