सिर पर नहीं थी छत, मुंबई की सड़कों पर भटकते मोहम्मद शारिया, मगर लोगों के लिए प्रेरणा हैं
सिर पर नहीं था छत, मुंबई के सड़कों पर डर डर भटके, खुद की होर्डिंग देख एक्टर मोहम्मद शरिया ने याद किया. उन्होंने बताया कि संघर्ष के दिन निर्देशक दिनेश सोई ने सड़क से उठाया और छत भी दिया तथा तुम भी पछताओगे अलबम में काम भी. मोहम्मद शरिया के करियर में आशीष शर्मा प्रोड्यूसर का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है. शारिया बताते हैं कि जब कभी भी परेशान हूं तो आशीष शर्मा को कॉल करता था तो वो बस एक ही चीज बोलता था ‘टेंशन क्यों ले रहा है, मैं करता हूं’.
मॉडलिंग के साथ बॉलीवुड में बतौर अभिनेता मोहम्मद शारिया एक उभरता अभिनेता है. वह म्यूजिक वीडियो ‘तुम भी पछताओगे’, ‘बदनाम कर दिया’ और ‘मुलाक़ातें’ में अभिनय कर चर्चा में आये हैं. शारिया मूल रूप से मुंबई से हैं. उन्होंने अल-बरकात पब्लिक स्कूल, अलीगढ़ से 10 वीं कक्षा तक की पढ़ाई की और जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली से स्नातक की डिग्री हासिल की है.
21 साल की उम्र में उन्होंने जी म्यूजिक के सॉन्ग ‘मुलाकातें’ में करण मेहरा के साथ अभिनय किया है. उसके बाद शारिया ने ‘तेरे वास्ते’ गीत में बलराज के साथ काम किया जो काफी लोकप्रिय हुआ। इसके बाद शारिया बॉलीवुड में दिलचस्पी लेने लगे। इसके अलावा वह फैशन स्टाइलिस्ट, मॉडल हैं.
मोहम्मद शारिया इसी साल मार्च में ‘तुम भी पछताओगे’ म्यूजिक वीडियो में नज़र आये जिसका निर्देशन दिनेश सुदर्शन सोई ने किया है। डीएस क्रिएशन के बैनर तले बनी इस अलबम में शारिया की प्रेमिका की भूमिका प्राजक्ता दुसाने ने निभाया है. गीत की कहानी उत्कर्ष सक्सेना द्वारा दर्शाई गई है. मोहम्मद शारिया ने एक टूटे प्रेमी की भूमिका को बखूबी निभाया है जो प्रेमिका से बिछड़ने के गम में शराब का सहारा लेता है.
उनके इस महत्वपूर्ण किरदार का चित्रण करते हुए आज के युवाओं को एक जबरदस्त संदेश भी देने का प्रयास किया गया है। वहीं अभिनेत्री प्राजक्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कपिल शर्मा के कलाकारों के साथ भी प्रदर्शन किया है.
इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशक दिनेश सुदर्शन सोई के साथ काम करते हुए शारिया का आत्मविश्वास जागा जिसका उन्होंने आभार जताया. उनका मानना है कि यह गाना प्यार की पेचीदगियों और नशे की लत के कारण रिश्तों पर पड़ने वाले प्रभाव का सशक्त चित्रण है. जिसे निर्देशक ने अच्छे ढंग से अंजाम दिया। प्राजक्ता और शारिया की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया.
फिल्म ‘द ज़ोया फैक्टर’ में कैमियो के बाद शारिया कई म्यूजिक वीडियो में अभिनय कर चुके हैं. वह ‘शहीद उधम सिंह’ पर बन एक बायोपिक में भी काम कर रहे हैं.