सीतामढ़ी: स्कूल में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन से किशोरियों को राहत

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

यह पहल ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी. यह वेंडिंग मशीन टोकन प्रणाली पर कार्य करती है, जिससे छात्राएं आसानी से और गोपनीयता के साथ सेनेटरी पैड प्राप्त कर सकती हैं.  मशीन में टोकन डालते…और पढ़ें

X

जानकारी

जानकारी देते 

भरत चौबे/सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी पहल की गई है. डुमरा प्रखंड की भासर मछत्हा उत्तरी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार द्वारा अपने निजी कोष से उत्क्रमित उच्च विद्यालय ‘पकड़ी संस्कृत’ में सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन और इंसुलेटर मशीन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

यह पहल ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी. यह वेंडिंग मशीन टोकन प्रणाली पर कार्य करती है, जिससे छात्राएं आसानी से और गोपनीयता के साथ सेनेटरी पैड प्राप्त कर सकती हैं.  मशीन में टोकन डालते ही एक सेनेटरी पैड निकलता है, जिससे छात्राओं को सुविधा मिलती है. सिर्फ सेनेटरी पैड उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि इनके सुरक्षित निपटाने के लिए भी पंचायत ने इंसीनरेटर (दहन मशीन) की व्यवस्था की है, जिससे इस्तेमाल किए गए पैड को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जा सकेगा, पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा और स्वच्छता बनी रहेगी.

 आत्मविश्वास को मिलेगा बढ़ावा 
स्कूल के हेडमास्टर भाग्यनारायण सिंह और मुखिया अजीत कुमार ने बताया कि यह पहल किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म से जुड़ी जागरूकता की कमी और संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण कई किशोरियां असहज महसूस करती हैं. यह पहल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें शिक्षित रखने में सहायक होगी. जल्द ही ग्रामीण महिलाओं के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

समाज में जागरूकता होगी मजबूत
एक छात्रा ने बताया, “पहले हमें पैड लाने में झिझक महसूस होती थी, लेकिन अब इस मशीन से हमें आसानी से मिल जाएगा. इससे हमारी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी. अभिभावकों ने भी इसे लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए आवश्यक बताया. ग्राम पंचायत की इस पहल से न केवल किशोरियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि मासिक धर्म को लेकर समाज में व्याप्त वर्जनाओं को तोड़ने में भी मदद मिलेगी. यह एक सराहनीय कदम है जो अन्य पंचायतों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकता है.

homebihar

सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की सुविधा, छात्राओं को मिलेगी राहत

[ad_2]

Source link

x