सीमांचल एक्सप्रेस में जा रहे थे 93 बच्चे, पुलिस को मिली खुफिया खबर, ट्रेन रुकवाकर ली तलाशी, फिर जो हुआ…
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अभियान ‘आहट’ के तहत गुरुवार को ट्रेन संख्या 12487 से प्रयागराज जंक्शन पर 93 नाबालिग बच्चों को उतारा गया और इन बच्चों को ले जा रहे नौ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. प्रयागराज जंक्शन पर तैनात रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि ट्रेन से उतारने के बाद इन बच्चों को बाल कल्याण समिति में पेश किया गया, जहां उनकी देखरेख और काउंसलिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन बच्चों को ले जा रहे लोगों के पास इन बच्चों को ले जाना का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिला और ना ही इन बच्चों के साथ इनके माता पिता या परिवार का कोई सदस्य साथ में था.
अधिकारी ने बताया कि ये बच्चे बिहार के अररिया के रहने वाले हैं और इनमें से कुछ बच्चों को दिल्ली, कुछ को राजस्थान के नागौर जिला और कुछ को देहरादून ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि ये सभी बच्चे मुस्लिम समुदाय से हैं और इनकी उम्र नौ साल से लेकर 12-13 साल की है.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि इन बच्चों को गलत तरीके से ले जाया जा रहा था. हालांकि काउंसलिंग की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि इन बच्चों को विभिन्न मदरसों में ले जाया जा रहा था. मिश्रा ने बताया कि इन बच्चों को ले जा रहे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की गई है.
सूत्रों से सूचना मिलने पर एसआई नितिन कुमार को पहले ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन भेज दिया गया था. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा काफी दिनों से सूचना इकठ्ठा की जा रही थी. बच्चों और इनको ले जा रहे व्यक्तियों की ट्रेन में लोकेशन लेकर कार्रवाई की गई. पोस्ट कमांडर शिव कुमार सिंह द्वारा डिटेक्टिव विंग/प्रयागराज के स्टाफ द्वारा बच्चों को रेस्क्यू किया गया. बचपन बचाओ आंदोलन के कर्मचारी, चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत महिला बल सदस्यों को साथ लेकर कार्रवाई की गई.
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 06:32 IST