सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति की एस जयशंकर से इमोशनल अपील, अब तो मुराद पूरी करो सरकार, क्या पिघलेगा दिल – seema haider pakistani husband ghulam haider emotional appeal to s jaishankar does his wish fulfilled
Last Updated:
Seema Haider Latest News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर यूएई होते हुए नेपाल के जरिये भारत में दाखिल हो गई थीं. यहां उन्होंने अपने PUBG फ्रेंड सचिन से शादी भी कर ली. सीमा के पाकिस्तानी पति ने अब जयशंकर से भावुक अपील की है.
नई दिल्ली/कराची. UAE से होते हुए नेपाल के रास्ते में इंडिया में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की वजह से सुर्खियों में हैं. गुलाम हैदर ने वीडियो मैसेज जारी कर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. गुलाम हैदर ने जयशंकर से अपने बच्चों से मिलवाने की गुहार लगाई है. सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ भारत आ गई थीं. सीमा को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था. वह बिना वैलिड डॉक्यूमेंट के ही अपने PUBG फ्रेंड सचिन से मिलने भारत में दाखिल हो गई थीं. फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ ही रह रही हैं. उनका दावा है कि उन्होंने सचिन शादी कर ली है.
सीमा हैदर साल 2023 में अपने चार बच्चों के साथ प्रेमी संग रहने भारत आई थीं. अब उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार से अपील की है कि वह उसे अपने बच्चों से मिलने और उसकी कस्टडी दिलाने में मदद करे. बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली हैं. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने हाल ही में एक वीडियो मैसेज में विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील की है. वीडियो मैसेज में गुलाम हैदर ने दावा किया कि उनका मामला पिछले एक साल से कोर्ट में लंबित है. वह साल 2023 से अपने बच्चों को नहीं देख सके हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील करता हूं.’ गुलाम हैदर ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे अपनी मां की वजह से भारत में फंसे हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि सीमा जबरन उनके बच्चों के नाम और धर्म बदलने की कोशिश कर रही हैं. अब देखना यह है कि विदेश मंत्री एस. जयश्ंकर गुलाम हैदर की यह मुराद पूरी करते हैं या नहीं.
भारतीय वकील भी रखा
गुलाम हैदर ने अपने वीडियो मैसेजे में दावा किया कि वह प्रमुख पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से साल 2023 के अंत से अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने की कोशिश कर रहा है. पिछले साल फरवरी में बर्नी ने पुष्टि की थी कि हैदर ने मदद के लिए उनसे संपर्क किया था और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए एक भारतीय वकील को हायर किया था. हालांकि, यह मामला फिलहाल लंबित है. गुलाम हैदर ने आगे बताया कि उन्होंने एक भारतीय वकील (अली मोमिन) को नियुक्त किया और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भी भेज दी है.
2023 में इंडिया आई थीं सीमा
सीमा हैदर मई 2023 में अपने बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत की यात्रा के लिए कराची स्थित अपने घर से निकल गईं. वह जुलाई में तब सुर्खियों में आईं जब पुलिस ने उन्हें उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में 27 साल के भारतीय नागरिक सचिन मीणा के साथ रहते हुए पाया. सीमा का दावा है कि उन्होंने सचिन से शादी कर ली है. दोनों साल 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय संपर्क में आए थे.
New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 21:09 IST