सीमा हैदर वाले सचिन की फोटो लगाई…, सरकार से ले लिए 99 करोड़ रुपए, जानें मामला
दरभंगा. अरुणाचल प्रदेश में GST के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. इसमें सरकार से 99.31 करोड़ रुपये ले लिए और इस फर्जीवाड़े में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर वाले सचिन के फोटो का भी गलत इस्तेमाल किया गया. इस मामले में अरुणाचल पुलिस ने दरभंगा से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. अरुणाचल प्रदेश से आए पुलिस के जांच अधिकारी रणधीर कुमार झा ने पुष्टि करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा सिद्धि विनायक ट्रेडिंग कंपनी बना कर फर्जीवाड़ा किया गया है.
जांच अधिकारी रणधीर कुमार झा ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में कई और भी लोगों की तलाश है. उन्होंने कहा कि जालसाजों ने बड़ा खेल खेला और 658 करोड़ रुपए का फेक इनवॉइस इशू करवाया. इसके एवज में 99.31 करोड़ सरकार का रुपया टैक्स के रूप में वापस ले लिया है. अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने कहा यह मामला सरकारी राशि के गबन का है. सरकार को धोखा देकर यह रकम गलत तरीके से ली गई थी, इस मामले का खुलासा हो गया है. यहां से 2 आरोपियों को अरेस्ट कर उनका वारंट लिया जा रहा है. इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी.
दरभंगा से 2 आरोपी अरेस्ट, अरुणाचल प्रदेश ले गई पुलिस
अरुणाचल प्रदेश में फर्जी कंपनी बनाकर सरकार के तकरीबन एक अरब रुपये गबन करने का आरोपी को दरभंगा में गिरफ्तार किया गया है. अरुणाचल पुलिस को यह सफलता दरभंगा पुलिस की मदद से मिली. इसमें फर्जीवाड़ा करने वाले 2 आरोपी आशुतोष झा और विपिन कुमार झा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपी को दरभंगा अदालत में पेश किया गया जहाँ से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अरुणाचल पुलिस दोनों आरोपी को अपने साथ गिरफ्तार कर अरुणाचल लेकर चली गई.
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela: कुंभ मेला शुरु नहीं हुआ, आ गया कोर्ट का आदेश, योगी सरकार की बढ़ीं मुश्किलें
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela: कुंभ में जाने से पहले ये जान लें, हर श्रद्धालु को पता हो ये बात वरना…
99.31 करोड़ रुपया सरकार से टैक्स रिटर्न के रूप में वापस लिया था
बताया जाता है कि पूरा मामला अरुणाचल प्रदेश का है जहाँ सिद्धि विनायक ट्रेडिंग नाम का एक फर्जी कंपनी बनाया गया और इस फर्जी कंपनी के नाम पर पहले GST के लिए 658 करोड़ का फेक इनवॉइस इशू करवाया गया और इस इनवॉइस के एवज में 99.31 करोड़ रुपया सरकार से टैक्स रिटर्न के रूप में वापस लिया था और यही सरकार का पैसा फर्जी तरीके से निकाल कंपनी के सभी लोग गबन कर गया. बड़ी बात यह है कि इस पूरे मामले में पाकिस्तान से भारत आई चर्चित महिला सीमा हैदर के सचिन के तस्वीर का भी प्रयोग किया गया है. अब पुलिस पूरे मामले के तार पाकिस्तान से भी जोड़कर जांच करेगी. जानकारी यह भी है कि इस फर्जीवाड़े में एक पाकिस्तानी यूटूबर भी शामिल है.
Tags: Bihar news today, Darbhanga news, Gst, GST collection, Gst latest news, GST return, Seema Haider
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 02:01 IST