सीरीज शुरू होने से पहले दिग्गज कर चुका है रिटायरमेंट का ऐलान, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना नहीं होगा आसान


Tim Southee And Ben Stokes- India TV Hindi

Image Source : GETTY
टिम साउदी ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान।

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीनों मुकाबलों को जीतने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को काफी बढ़ा लिया है। न्यूजीलैंड की टीम को अब अपने घर पर 28 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले कीवी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ सभी को चौंका दिया है। साउदी के लिए पिछले कुछ साल टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छे नहीं रहे जिसके बाद अब उन्होंने क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट से विदा लेने का फैसला किया है। वहीं साउदी के नाम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो पाया है और आने वाले भविष्य में भी इसे तोड़ना काफी मुश्किल होगा।

साउदी के इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल

इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है, लेकिन साउदी ने इसे काफी बखूबी करके दिखाया है। टिम साउदी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट में 300 से ज्यादा, वनडे में 200 से ज्यादा और टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले अकेले खिलाड़ी हैं और उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना भी काफी मुश्किल है। साउदी ने अब तक टेस्ट में जहां 385 विकेट हासिल किए हैं और वह न्यूजीलैंड के लिए रिचर्ड हेडली 431 टेस्ट विकेट के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं साउदी ने वनडे में 221 और टी20 इंटरनेशनल में अब तक 164 विकेट हासिल किए हैं।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से बटोरी थी सुर्खियां

साल 2008 में खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट हासिल किए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला था। वहीं इसके अलावा साउदी ने अपने करियर में चार वनडे वर्ल्ड कप, सात टी20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है।

ये भी पढ़ें

IND vs SA: टीम इंडिया के लिए लकी है जोहान्सबर्ग, जानें चौथे टी20 में कैसी होगी पिच

जोहान्सबर्ग में हुए पिछले T20I से आखिर कितनी बदल गई टीम इंडिया, 6 साल में 9 प्लेयर्स की हुई छुट्टी

Latest Cricket News





Source link

x