सीवान की खुशी का एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप में हुआ चयन, बतौर गोलकीपर आएगी नजर



3485627 HYP 0 FEATUREimages 2023 09 16T160535.847 सीवान की खुशी का एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप में हुआ चयन, बतौर गोलकीपर आएगी नजर

अंकित कुमार सिंह/ सीवान. बिहार का सीवान खिलाडियों के लिए किसी नर्सरी से कम नहीं हैं. यहां के युवा खेल के क्षेत्र में काफी आगे है. शानदार खेल के जरिए देश-विदेश में छाप छोड़ने का काम रहे हैं. यहां के युवा हर प्रकार के खेल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर सीवान की लड़कियां बेहतरीन प्रदर्शन कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है. इसी कड़ी में सीवान की फुटबॉलर खुशी कुमारी का चयन अंतराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. खुशी का चयन चीन में होने वाले एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए अंडर-17 राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम में बतौर गोलकीपर हुआ है. खुशी भारतीय टीम की हिस्सा बनकर चीन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगी.

चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना है.इसको लेकर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने एशियाई खेल-2023 के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम की घोषणा की है. जिसमें बिहार से एकलौता खिलाड़ी सीवान जिला के गुठनी की रहने वाली खुशी कुमारी का चयन हुआ है. खुशी भारतीय फुटबॉल टीम में गोलकीपर के रूप में नजर आएंगी. वहीं इस एशियाई फुटबॉलचैंपियनशिप में 24 देशों की टीमें हिस्सा ले रही है.

दूसरी बार इंटरनेशनल मैच खेलेगी सीवान की खुशी
इसी साल मार्च में ही गोलकीपर खुशी अंडर-17 भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चुनी गई थी. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप-2023 में गोलकीपर के तौर पर शामिल हुई थी. जहां उसने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए दूसरी बार एशियाई गेम के लिए चयन हुआ है. यही वजह है कि ख़ुशी एक बार नहीं बल्कि दूसरी बार इंटरनेशनल मैच खेलेगी.

बेहद साधारण परिवार से आती है खुशी
सीवान जिला के गुठनी बाजार निवासी सीताराम राम और प्रभावती देवी की बेटी है खुशी कुमारी. खुशी काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है. सीमित संसाधनों के सहारे खुशी ने हौसले को नई उड़ान दी है. पहले बिहार टीम और अब भारतीय टीम की हिस्सा बनकर सीवान का मान बढ़ाने का काम किया है. ख़ुशी अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन चुकी है. ख़ुशी कुमारी इंटर की छात्रा है और राजेंद्र कुष्ट सेवा आश्रम बालिका उच्च विद्यालय मैरवा में पढ़ाई करती है. वहीं खुशी की प्रारंभिक शिक्षा गुठनी से हुई है. ख़ुशी की माता गृहणी और पिता नीरा बेचते हैं.

Tags: Basketball, Local18, Sports news



Source link

x