सुपरस्टार है ये एक्टर, हेमा मालिनी को दे बैठे थे दिल, 2 बच्चों के पिता, बिना बहू-दामाद के दादा-नाना भी बन गए
नई दिल्ली. 70-80 के दशक का एक अभिनेता, जो अपने अभिनय से ज्यादा अपने डांस के लिए जाना जाता रहा. हिंदी सिनेमा का पहला डांसिंग सुपरस्टार, जो ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर था. चॉकलेटी लुक वाला एक बॉलीवुड स्टार, जिनके साथ उनके दौर की सभी अभिनेत्रियां जोड़ी बनाना चाहती थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही. इन्होंने अपनी दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने की कोशिश की. साथ ही अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड को भी धोखा दिया. क्या आप यकीन करेंगे कि शादी फिक्स होने के बाद भी एक नामी एक्ट्रेस के साथ इनके अफेयर्स की खबरों ने फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरी. शादी के बाद भी अफेयर्स की खबरों ने बॉलीवुड में तूल पकड़ा. अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं दिग्गज कलाकार जितेंद्र की.
जितेंद्र भारतीय सिनेमा का एक ऐसा नाम, जिन्होंने अपनी अदाकारी ही नहीं, अपने डांस से अपनी पहचान बनाई. एक चॉल से निकलकर भारतीय सिनेमा में धूम मचाने वाले इस दिग्गज कलाकार की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. अपनी फिल्मों को साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहे ‘जंपिंग जैक’ दो बच्चों के पिता है. बेटी टीवी की दुनिया का बड़ा नाम है, लेकिन बेटा सुपरफ्लॉप. क्या आप जानते हैं बिना बहू और दामाद के जितेंद्र दादा और नाना भी बन गए हैं.
अमृतसर से कैसे पहुंचे मुंबई
7 अप्रैल 1942 में अविभाजित अमृतसर में माता कृष्णा कपूर और पिता अमरनाथ के घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम रवि कपूर रखा गया. जन्म के करीब 1 महीने बाद ही इनका परिवार अमृतसर छोड़कर मुंबई चला आया. मुंबई आने के बाद ही अपने परिवार के साथ 1 चॉल में रहा करते थे. इनकी पढ़ाई हुई सैंट सेबेस्तियन गॉन हाई स्कूल में हुई. ये इत्तेफाक ही रहा की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह सिद्धार्थ कॉलेज में उन्होंने दाखिला लिया तो उनकी इनकी दोस्ती हुई बॉलीवुड के ‘काका’ यानी राजेश खन्ना से. जितेंद्र के पिता और चाचा दोनों ही फिल्मों के लिए इमिटेशन ज्वेलरी बनाकर बनाने और बेचने का का काम करते थे. फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर आर्टिफिशियल ज्वेलरी को लेकर जितेंद्र को भेजा जाता था. वह अलग-अलग स्टूडियो में जाया करते थे. एक बार वह ज्वेलरी लेकर महान फिल्ममेकर वी शांताराम के स्टूडियो में गए. उन्होंने ज्वेलरी तो दे दी, लेकिन स्टूडियो में उन्हें दाखिल नहीं होने दिया. जितेंद्र का मन था कि वह शूटिंग देख सके. फिर धीरे-धीरे वह दिन भी आया, जब उन्हें शूटिंग देखने को मिल गई.
फिल्मी दुनिया में कैसे आए जितेंद्र
फिल्म की शूटिंग देखने के बाद ही इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने भी फिल्मों में काम करने का फैसला कर लिया. लेकिन इनकी कभी हिम्मत नहीं हुई कि अपनी इच्छा किसी को बता पाए. किसी तरह यह बात एक बार वी. शांताराम तक पहुंची, तो उन्होंने रवि कपूर को स्टूडियो बुला लिया और फिल्म ‘नवरंग’ में एक जूनियर आर्टिस्ट का रोल ऑफर किया. जितेंद्र ने वह रोल एक्सेप्ट कर लिया. कहते हैं वी. शांताराम ने उनका स्क्रीन टेस्ट लिया और 30 बार टेक लेने के बाद भी वह अपना डायलॉग नहीं बोल पाए थे.
250 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
पहली फिल्म से उन्हें कोई पहचान तो नहीं मिली और इसके बाद उन्होंने 5 साल तक एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे स्टूडियो उसके चक्कर लगाए. हालांकि, फिर वी. शांताराम ने उन्हें अपनी फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ में कास्ट किया. फिल्म में उन्होंने लीड रोल मिला. जितेंद्र की मेहनत रंग लाई और फिल्म हिट हो गई. धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी पहचान बना ली. उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें से कई सुपरहिट रहीं. बाद में उन्होंने निर्माता और निर्देशक के तौर पर भी काम किया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को ‘फर्ज’, ‘हमजोली’, ‘कारवां’, ‘विदाई’, ‘दुल्हन’ , ‘धर्मवीर’, ‘परिचय’, ‘तोहफा’ और ‘हिम्मतवाला’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी.
Table of Contents
शोबा और जितेंद्र के दो बच्चे हैं. फाइल फोटो.
14 साल की शोभा जब दे बैठी थीं जितेंद्र को दिल
बात अब बात करते हैं उनकी लव लाइफ की उनकी जिंदगी में जो पहली लड़की आएगी उसका नाम था उनका नाम था शोभा सिप्पी, जो आज उनकी पत्नी भी है. दोनों की मुलाकात जुहू चौपाटी पर हुई और 14 साल की शोभा उन्हें पहली मुलाकात नहीं दिल दे बैठीं. धीरे-धीरे वह एक-दूसरे से मिलने लगे और इनका रिश्ता समय से मजबूत होता गया. दोनों कभी समंदर किनारे तो कभी गेट-वे ऑफ इंडिया पर एक-दूसरे के साथ दिखाई देते थे. उसी समय जितेंद्र के पिता को हार्ट अटैक आया और परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उनके ऊपर आ गया. जब वह काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो शोभा ब्रिटिश एयरलाइंस में एयर होस्टेस बन गई थीं, अब अपनी नौकरी की वजह से जितेंद्र और शोभा की मुलाकात ज्यादा नहीं हो पाती थी.
‘एक बेचारा’ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए.
कैसे रेखा के साथ शुरू हुआ लव अफेयर
इन्हीं दूरियों के बीच दरार बनीं वह अभिनेत्रियां जिनके प्यार में पढ़ कर जितेंद्र शोभा को भुलाने की कोशिश में लग गए इनमें सबसे पहला नाम आता है रेखा का रेखा हमेशा से जितेंद्र की फैन रही मीडिया रिपोर्ट की माने की तो रेखा जितेंद्र की तस्वीर को तकिए के नीचे रख कर सोया करते थे जब उन्हें जितेंद्र का के साथ काम करने का मौका मिला तो वह अपनी भावनाएं छुपा नहीं पाईं. फिल्म ‘एक बेचारा’ की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच लव अफेयर्स की खबरें आम हो गईं. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों काफी नजदीक आ गए फिल्म ‘एक बेचारा’ सुपरहिट रही और इसके साथ उनकी जोड़ी भी हिट हो गई इसके बाद इस जोड़ी को ‘अनोखी अदा’ में कास्ट किया गया. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग के बाद भी दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते थे. जितेंद्र जहां रेखा के साथ दोस्ती बड़ा रहे थे, वहीं शोभा के साथ भी अपने रिश्ते को कायम रखना चाहते थे. इसी बात पर रेखा और जितेंद्र के बीच लड़ाई शुरू हो गई और फिर सब खत्म हो गई थीं. रेखा द अनटोल्ड स्टोरी के मुताबिक, फिल्म ‘अनोखी अदा’ की शूटिंग के दौरान जितेंद्र कुछ जूनियर आर्टिस्ट के सामने रेखा को अपने बेस्ट टाइम पास बताकर शेखी बगार रहे थे, इन बातों को उन्होंने खुद सुना था और फिर मेकअप रूम जाकर वह खूब रोई भी थीं और इस घटना के बाद ये रिश्ता खत्म हो गया.
जितेंद्र और हेमा की शादी होने वाली थी, लेकिन प्लान बिगड़ गया.
हेमा मालिनी से होते-होते रह गई शादी
रेखा के बाद जितेंद्र का दिल हेमा मालिनी पर आया. कहते हैं जितेंद्र हेमा को इतना पसंद करते थे कि उनके लिए वह अपने सगाई भी तोड़ने के लिए तैयार थे. लेकिन ऐन वक्त पर ऐसा हुआ कि वह शादी नहीं कर सके. हेमा मालिनी की मां को जब दोनों के दिल ए हाल पता चला, तो उन्होंने दोनों की शादी का फैसला किया. दोनों परिवार मद्रास भी पहुंच गए थे, लेकिन अखबार ने इस शादी की पोल खोली और धर्मेंद्र, शोभा सिप्पी के साथ वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए और इसके बाद 1974 को उन्होंने शोभा से शादी कर ली.
श्रीदेवी मानती थीं कि जितेंद्र की वजह से उन्हें बॉलीवुड में नाम मिला.
श्रीदेवी के लिए सीरियस थे जितेंद्र!
शादी के बाद भी जितेंद्र की प्रेम कहानी कम नहीं हुईं. जितेंद्र की जिंदगी में ज्यादातर साउथ इंडियन लड़कियां ही आईं. दो साउथ इंडियन एक्ट्रेस रेखा और हेमा से दिल लगाने के बाद उनका नाम श्रीदेवी के साथ भी जुड़ा. कहा जाता है वह श्रीदेवी के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर थे और वक्त रहते अगर शोभा ने एक्शन नहीं लिया होता तो मामला आगे बढ़ जाता. 1983 में रिलीज ‘हिम्मतवाला’ की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें सामने आ गई थीं. जब शोभा को ये बात पता चली, तो जितेंद्र ने श्रीदेवी को घर बुलाकर दोनों को मिलवाने की कोशिश की, लेकिन ये मुलाकात ऐसी रही कि यहीं से जितेंद्र और श्रीदेवी के बीच खटास की वजह बन गई. हालांकि, श्रीदेवी ने एक पुराने इंटरव्यू में जितेंद्र के साथ अपने अफेयर की खबरों को बकवास बताया था.
जयाप्रदा के साथ भी जितेंद्र का नाम जुड़ा.
जया प्रदा से बढ़ाई नजदीकियां
बी-टाउन की जानकारी रखने वाले लोग कहते हैं कि श्रीदेवी को जलाने के लिए उन्होंने जया प्रदा से नजदीकियां बढ़ाई थीं. लेकिन जया के साथ भी ये रिश्ता नहीं चला, क्योंकि जया को समझ आ गया कि वह उन्हें सिर्फ यूज कर रहे हैं.
बिना बहू-दामाद के दादा-नाना भी बन गए जितेंद्र
जितेंद्र के दो बच्चे हैं. बेटी एकता कपूर और बेटा तुषार कपूर. एकता जहां टीवी का बड़ा नाम हैं और अपने सीरियल्स के लिए घर-घर में पहचान बना चुकी हैं. वहीं, बेटा अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा सका. सपोर्टिंग एक्टर के तौर में तुषार सफल हुए हैं, लेकिन एक मेन हीरो के तौर पर वह फ्लॉप रहे. एकता और तुषार दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है और दोनों बिना शादी के मां और पिता बन चिके हैं. यानी बिना बहू और दामाद के जितेंद्र दादा-नाना बन चुके हैं. दोनों भाई-बहन ने सरोगेसी की मदद ये सुख पाया है.
.
Tags: Ekta kapoor, Entertainment Special, Jeetendra, Tushar kapoor
FIRST PUBLISHED : June 10, 2023, 04:30 IST