सुबह खाली पेट सुपर हेल्दी बादाम के दूध में खाएं ये छोटे बीज, पेट के लिए है रामबाण, सेहत को दे कई फायदे
हाइलाइट्स
चिया सीड्स के सेवन से सुबह पेट अच्छी तरह से साफ होता है.
चिया सीड्स को बादाम वाले दूध के साथ खाने से हार्ट हेल्दी रहता है.
Chia seeds benefits: चिया सीड्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद बीज है. इसमें के तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, चिया सीड्स में प्रोटीन, फाइबर, अनसैचुरेटेड फैट्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और कई तरह के महत्वपूर्ण माइक्रोन्यूट्रिएंट्स आदि मौजूद होते हैं. इसके साथ ही चिया सीड्स में आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिंस भी मौजूद होते हैं. चिया सीड्स को अगर बादाम दूध के साथ सेवन किया जाए तो इसके फायदे बढ़ जाते हैं. आज हम आपको चिया सीड्स और बादाम दूध के फायदे बताते हैं.
1.पाचनतंत्र मजबूत करे: सुबह खाली पेट चिया सीड्स को बादाम दूध के साथ पीने से पाचनतंत्र मजबूत होता है. चिया सीड्स में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होते हैं. इसके सेवन से पेट अच्छे से साफ होता है. प्रतिदिन चिया सीड्स को रात में पानी में डालकर छोड़ दें और सुबह इसे बादाम दूध के साथ पी लें.
2. ब्लड शुगर कंट्रोल करे: चिया सीड्स के सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल होता है. चिया के बीज हेल्दी ब्लड ग्लूकोज लेवल को मैनेज करने में मददगार साबित हो सकते हैं. अगर आपको भी डायबिटीज है तो आप भी यह हेल्दी ड्रिंक जरूर लें. इसे पीने से पहले अगर आप चाहें तो डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- रात को दूध में मिलाकर पिएं यह एक चीज, पेट के कोने-कोने की कर देगा सफाई, हड्डियों को बनाएगा फौलादी
3. हार्ट को मजबूत बनाए: फाइबर से भरपूर चिया सीड्स में अल्फा-लिनोलेनिक एसिड नामक ओमेगा-3 फैटी एसिड मौजूद होता है. यह आपके हार्ट को हेल्दी रखने के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके रोजाना सेवन हार्ट स्वस्थ और हेल्दी बना रहता है.
4. त्वचा में आए निखार: चिया सीड्स के सेवन से त्वचा में निखार आता है. चिया के बीज में मौजूद फैटी एसिड डल, बेजान, इर्रिटेटेड स्किन को दोबारा स्वस्थ और कोमल बनाने में बेहद मददगार है. चिया सीड्स के बादाम दूध पीने से स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है. इसके सेवन से त्वचा कोमल, मुलायम और चमकदार बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें- हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत बनाएगा लाल रंग का यह रसीला फल, वजन करेगा कंट्रोल, गर्मियों में भरपूर करें सेवन
5. वजन कम करे: चिया सीड्स में बहुतायत मात्रा में घुलनशील फाइबर मौजूद होता है. जब आप चिया सीड्स को बादाम दूध के साथ पीते हैं तो यह वजन कम करने में फायदेमंद हो सकता है. चिया सीड्स के सेवन से पेट देर तक भरे होने का अहसास होता है, जिससे आपको भूख नहीं लगती और भोजन का एब्जॉर्प्शन धीमा हो जाता है. जिसके कारण आप कम कैलोरी का सेवन करते हैं.
.
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 18, 2023, 05:40 IST