सुबह सोकर उठे शहर के लोग बदबू से हुए परेशान, देखा तो नहर पानी हो गया था लाल, उड़े होश!

[ad_1]

Last Updated:

ब्यूनेस आर्यस में नहर का पानी खून जैसा लाल हो गया, जिससे लोग चिंतित हो गए। स्थानीय मीडिया और निवासियों ने पास की फैक्ट्रियों को दोषी ठहराया। जांच में पानी में लाल डाइ मिली।

सुबह उठे शहर के लोग बदबू से हुए परेशान, देखा तो नहर पानी था लाल, उड़े होश!

ऐसा लग रहा था कि नहर का पानी खून से लाल हो गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दुनिया में चौंकाने वाली घटनाओं की कमी नहीं है. कई बार कुछ बदलाव धीरे धीरे होकर चौंकाते हैं तो कुछ अचानक, अर्जेंटीने की राजधानी ब्यूनेस आर्यस के उपशहरी इलाके में कुछ दिन पहले लोगों को अचानक ही  चौंकाने वाला अनुभव हुए. जब वे सोकर सुबह उठे तो पास से ही आने वाली बदबू ने उन्हैं परेशान कर दिया है. बाहर आकर जब उन्होंने यह जानने की कोशिश की तो यह देख कर उनके होश उड़ गए कि नहर के पानी का रंग तो खून वाला हो गया है.

समझ में नहीं आया
इस घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया. वे अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या था. लेकिन वे यह जरूर समझ रहे थे कि मामला बहुत गंभीर है.  इस नहर का पानी रियो डे ला प्लाटा एस्चुरी में जा कर बहता है. यह एक संरक्षित इकोलॉजिकल रिजर्व की सीमा से लगता है.

लगने लगे कयास
यह तो साफ नहीं हुआ कि आखिर इसकी वजह क्या थी. लेकिन स्थानीय मीडिया में यह अटकलें जरूर पाई गईं कि इस बड़े बदलाव का कारण पास की औद्योगिक ईकाई से गैर कानून तौर पर टैक्सटाइल डाइ या रासायनिक कचरा नहर में डाला गया था. वहीं कई स्थानीय रहवासियों का आरोप था कि  पास की टेक्सटाइल और चमड़े की फैक्ट्रियों की वजह से ऐसे हालात बने थे. ये फैक्ट्रियां सारांडी नहर में डाइ और रासायनिक कचरा छोड़े के लिए पहले से ही बदनाम हैं.



[ad_2]

Source link

x