सुशील मोदी के घर जाकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, फिर बीजेपी दफ्तर में नेताओं से मिले


पटना. तूफानी चुनावी दौरे कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को पटना पहुंचे और सीधे भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी के घर पहुंचे और उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने सुशील मोदी के परिवार से मुलाकात की और उन्‍हें सांत्‍वना दी. इसके बाद वे भाजपा दफ्तर पहुंचे और अटल सभागार में करीब 45 मिनट तक खड़े होकर पार्टी के सभी नेताओं से बातचीत की. पीएम मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करने के बाद मंगलवार को सीवान और पूर्वी चंपारण जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार पटना पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने स्वागत किया. राजेंद्र नगर से प्रधानमंत्री मोदी सीधे वीरचंद पटेल स्थित भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ता और नेताओं से पीएम मोदी ने बातचीत की और कहा कि तनाव मुक्‍त होकर काम करें.

कार्यकर्ताओं के खाने पीने का क्‍या इंतजाम है? नेताओं से पीएम मोदी ने पूछा
सूत्रों की माने तो पीएम मोदी ने पिछले चरणों के मतदान, रुझान और अन्‍य तथ्‍यों पर जानकारी ली. साथ उन्‍होंने आगामी तैयारियों को लेकर सवाल किए. उन्‍होंने चुनाव तैयारी संबंधी पूरी जानकारी ली. चुनाव प्रबंधन में लगे कई नेताओं से वन टू वन बातचीत की. उन्‍होंने कार्यकर्ताओं की गर्मी से सुरक्षा, खाने और पीने के पानी जैसी बातों पर भी ध्‍यान दिया और पूछा कि क्‍या व्‍यवस्‍था है? पीएम मोदी पटना राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को सीवान और पूर्वी चंपारण जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

सुशील मोदी के घर जाकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, फिर बीजेपी दफ्तर में नेताओं से मिले

सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की तस्‍वीरें, कहा- ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं पर गर्व
पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना के प्रदेश भाजपा कार्यालय जाने और कार्यकर्ताओं से मिलने की घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. अपने एक्‍स अकाउंट से उन्‍होंने एक पोस्‍ट साझा करते हुए लिखा है कि ‘पटना में भाजपा कार्यालय जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ. यहां कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था. पार्टी को अपने ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं पर गर्व है. इधर, पीएम मोदी को अपने बीच पाकर भाजपा कार्यकर्ता भी खासे उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने बताया कि पीएम मोदी बहुत सहजता से मिले, बहुत सरलता से बातचीत की और सवाल पूछे. उन्‍होंने कार्यकर्ताओं के साथ फोटो भी खिंचवाईं.

Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, BJP, Patna News Today, PM Modi, Pm narendra modi, Sushil kumar modi, Sushil Modi



Source link

x