सूचना दो, पाओ 2 हजार इनाम… बुरहानपुर के इस गांव में पंचायत ने लिया ऐसा फैसला, न मानने वालों की लुटिया डूब जाएगी!
[ad_1]
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Burhanpur Liquor Ban: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के चोंडी गांव में ग्रामीणों ने पंचायत बैठक कर शराबबंदी लागू की है. शराब बेचने पर ₹22,000 का जुर्माना और सूचना देने वाले को ₹2000 इनाम मिलेगा. इस पहल से गांव म…और पढ़ें

जानकारी देते ग्रामीण
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर के चोंडी गांव में 3 महीने से शराबबंदी लागू.
- शराब बेचने पर 22,000 रुपये का जुर्माना.
- सूचना देने वाले को 2000 रुपये का इनाम.
बुरहानपुर. अक्सर शराब के कारण आपने विवाद के मामले तो बहुत सुने होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का एक गांव ऐसा है, जहां पर बैठक करके लोगों ने 3 महीने पहले से शराब बंदी कर दी है. इसमें शासन का भी सहयोग लिया गया है. समिति ने और ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि यदि कोई भी व्यक्ति शराब बेचता है, तो उस पर 22,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. जो सूचना देता है उस ₹2000 इनाम के रूप में दिए जाएंगे. जिसको लेकर अब गांव में शराबबंदी हो गई है. गांव के युवा फिट नजर आ रहा हैं. युवाओं का कहना है कि शराबबंदी होने से हमारे गांव में एकदम शांति का माहौल नजर आ रहा है.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने गांव के विनोद से बात की तो उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में कई गांव ऐसे ही है कि जहां पर शराब के कारण रोजाना विवाद होते रहते हैं. जिससे लोगों के घरों में कलह की स्थिति भी पैदा होती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के चोंडी गांव में ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर बैठक लेकर यह पहल की है. जो सूचना देगा उसे ₹2000 इनाम दिया जाएगा. इस पहल के बाद से गांव में 3 महीने से शराब बंदी है.
गांव के विनोद का कहना है कि हमने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि गांव में आसानी से शराब मिल जाती थी. जिस कारण रोजाना बच्चों से लेकर बड़े लोग भी शराब का सेवन करते थे. आए दिन विवाद होते रहते थे. लोगों के घरों में झगड़े तक हो रहे थे. कई परिवार झगड़े के कारण अलग हो रहे थे. इसके लिए हमने यह निर्णय लिया है. निर्णय लेने के बाद से गांव में शांति का माहौल बना हुआ है.
पुलिस भी कर रही है सराहना
इस पहल की पुलिस भी सराहना कर रही है. इस पूरे मामले को लेकर शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा का कहना है की चोंडी गांव के ग्रामीणों ने यह पल की है जो सराहनीय है जिससे युवा भी फिटनेस की ओर बढ़ रहे हैं.
Burhanpur,Madhya Pradesh
February 05, 2025, 23:24 IST
[ad_2]
Source link