सूर्यकुमार यादव 4 छक्के लगाते ही रचेंगे इतिहास, T20I में बनेंगे ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी


Suryakumar Yadav

Image Source : PTI
सूर्यकुमार यादव

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को जीतने के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश ही दिखाई दिया है, जिसमें 2 मुकाबलों में वह अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं सूर्या 4 पारियों में कुल 26 रन ही बनाने में कामयाब हो पाए। अब सू्र्या के पास सीरीज के आखिरी मुकाबले में जहां इस कमी को दूर करने का मौका होगा तो वहीं वह एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

150 टी20 इंटरनेशनल छक्के पूरे करते ही सूर्या रचेंगे इतिहास

सूर्यकुमार यादव अभी 82 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 146 छक्के लगाने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में यदि वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में चार छक्के और लगा देते हैं तो वह 150 छक्कों के आंकड़े तक पहुंचने वाले 100 से कम टी20 इंटरनेशनल मैचों में फुल मेंबर्स टीम में सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम पर है, जिन्होंने 105 मैचों में अपने 150 टी20 इंटरनेशनल छक्के पूरे किए थे। वहीं भारतीय टीम की तरफ से इस रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें रोहित शर्मा के नाम दर्ज है जिन्होंने 150 टी20 इंटरनेशनल छक्के 119 मैचों में पूरे किए थे।

आखिरी मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

टीम इंडिया ने घर पर टी20 सीरीज में अपने अजेय अभियान को जारी रखते हुए जहां लगातार 17वीं सीरीज में भी अपना दबदबा कायम रखा तो वहीं अब मुंबई में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है। इस मैच में रमनदीप सिंह और मोहम्मद शमी को जगह मिल सकती है, इसके अलावा हर्षित राणा जिनको चौथे टी20 मैच में मुकाबले के बीच प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था वह इस मुकाबले में भी खेलते हुए दिख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Sachin Tendulkar: लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजे गए सचिन तेंदुलकर, अश्विन को मिला खास सम्मान

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया कमाल, चौथी बार जीता BCCI का सबसे बड़ा अवॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

x