सेकंड हैंड कार मार्केट पर बजट 2025-26 और GST के नए नियमों का असर

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Cars 24 के को-फाउंडर और CFO रूचित अग्रवाल ने कहा कि 12 लाख की इनकम तक पर कोई भी टैक्स नहीं होगा, तो मिडिल क्लास के हाथ में अच्छा खासा पैसा आएगा. जिसका मतलब है वह मार्केट में अच्छा खासा पैसा खर्च भी करेंगे.

X

GST

GST में बदलाव और नए बजट 2025 का क्या पड़ेगा सेकंड हैंड कार मार्केट पर प्रभाव

हाइलाइट्स

  • GST में 12% से 18% की वृद्धि हुई.
  • मिडिल क्लास को 12 लाख तक की इनकम पर टैक्स में राहत.
  • सेकंड हैंड कार मार्केट में उछाल की उम्मीद.

दिल्ली: जिस दिन से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया है, तभी से कई क्षेत्रों में कुछ बदलावों के कारण लोग कई चीजों को लेकर काफी अस्पष्ट हैं. इसमें सबसे ज्यादा जरूरी जिस चीज पर चर्चा हो रही है वह है सेकंड हैंड गाड़ी. इसमें खासकर चार पहिया वाहन जैसी कार लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी अस्पष्टता को दूर करने के लिए लोकल 18 की टीम ने Cars 24 के को-फाउंडर और CFO रूचित अग्रवाल से खास बातचीत करके उनसे यह जानने की कोशिश की है कि इस बजट और जीएसटी के नए रूल्स का सेकंड हैंड कार मार्केट बिजनेस और इसे खरीदने वाले कंज्यूमर पर क्या असर पड़ेगा. जिसे इस लेख में हम आपको आगे विस्तार से बताने जा रहे हैं.

12% नहीं अब 18% लगेगा जीएसटी

रूचित अग्रवाल ने बताया कि नवंबर 2024 में गवर्नमेंट ने नोटिफाई किया था कि छोटी गाड़ियों (कार) पर जहां 12% GST लगता था अब उन पर 18% GST लगेगा और वह नियम इस वर्ष 17 जनवरी से लागू हो चुके हैं. इनका कहना था कि उसका इंपैक्ट ये है कि मार्केट में जो हम गाड़ियां बेचते हैं उस पर प्रॉफिट मार्जिन अब थोड़ी कम हो जाएगी. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि अगर में ₹100 में गाड़ी खरीदता हूं तो और उसे फिर ₹110 में बेेचता हूं तो अभी तक रूल्स ये थे कि ₹10 के प्रॉफिट पर 12% टैक्स लगेगा जो की 120 पैसे होता था, लेकिन अगर हम यही उदाहरण देते हुए नए रूल्स के साथ टैक्स को देखें तो अब हमें टैक्स इस उदाहरण के हिसाब से टैक्स 180 पैसे लगेगा. मतलब आपको 60 पैसे टैक्स ज्यादा भरना पड़ेगा. वहीं इनका यह भी कहना था कि यह रूल ज्यादातर छोटी गाड़ियों पर ही अप्लाई होगा जिनकी सही कीमत 5 से 7 लाख रुपए रही होगी.

सेकंड हैंड कार बिजनेस में आएगा बड़ा उछाल

रूचित ने अपनी राय देते हुए कहा कि इस बजट से मिडिल क्लास को काफी फायदा होने वाला है इसलिए, अगर 12 लाख की इनकम तक पर कोई भी टैक्स नहीं होगा तो मिडिल क्लास के हाथ में अच्छा खासा पैसा आएगा. जिसका मतलब है वह मार्केट में अच्छा खासा पैसा खर्च भी करेंगे और उनका कहना था कि उन्हें यही उम्मीद है कि सेकंड हैंड कार मार्केट भी इससे ज्यादा बढ़ेगी. इस पर एक बड़ा उदाहरण देते हुए इनका कहना था कि उन्हें अपने डाटा में दिखता है कि 65% लोग दो पहिया वाहन से चार पहिया वाहन में अपग्रेड करते हैं, इसलिए भी उन्हें बड़ी उम्मीद है कि सेकंड हैंड कर मार्केट में एक बड़ा उछाल इस बजट की वजह से आ सकता है.

homedelhi-ncr

GST में बदलाव के बाद आसान नहीं होगा पुरानी कार को बेचना, जानिए क्या पड़ेगा असर

[ad_2]

Source link

x