सेना के 2 हेलीकॉप्टर दिखा रहे थे आसमान में करतब, तभी हुआ कुछ ऐसा… चारों तरफ मच गई चीख-पुकार – News18 हिंदी
कुआलालंपुर. मलेशियाई नौसेना ने कहा कि मंगलवार को एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान दो सैन्य हेलीकॉप्टर आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिससे उनमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के जश्न की तैयारी के लिए उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे थे. नौसेना की 90वीं वर्षगांठ अगले महीने है.
बयान के मुताबिक, ”दोनों हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.” नौसेना ने बयान में बताया कि मृतकों की पहचान के लिए शव अस्पताल भेज दिये गए हैं. सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कई हेलीकॉप्टर कम ऊंचाई पर ‘फोर्मेशन’ में उड़ रहे थे कि तभी एक हेलीकॉप्टर दूसरे विमान के ‘रोटर’ से टकरा गया, जिस वजह से दोनों हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गये.
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि वीडियो फुटेज बिल्कुल असली है. पुलिस के मुताबिक, हेलिकॉप्टर इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए कि उन्हें पहचाना नहीं जा सका. पुलिस ने बताया कि बचावकर्मियों ने शवों को ढूंढने के लिए मलबे में छानबीन भी की. पुलिस ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं.
Two military helicopters collided mid-air in Malaysia.
All 10 crew members died in the tragic accident. pic.twitter.com/KoNvUsnpmW
— Censored Men (@CensoredMen) April 23, 2024
.
Tags: Helicopter crash, Malaysia
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 23:39 IST