सेलिब्रेटीज के लहंगों से कम नहीं यहां के चटापटी घरारे, खास मौकों को बनाते हैं और खास, कीमत डेढ़ लाख तक
[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Rampur: रामपुर जिन चीजों के लिए फेमस है उनमें से एक है यहां के घरारे. शादी-ब्याह और त्योहार के मौकों पर पहने जाने वाले ये घरारे लोकल कारीगर बहुत मेहनत से तैयार करते हैं. इनकी कीमत लाखों तक पहुंचती है.

यहां मिलते हैं खास चटापटी घरारे, कीमत 5 हजार से डेढ़ लाख तक
हाइलाइट्स
- रामपुर के घरारे शादी और त्योहारों पर पहने जाते हैं.
- घरारों की कीमत 5 हजार से 1.5 लाख रुपये तक होती है.
- रामपुर के घरारे दुबई जैसे विदेशी बाजारों में भी लोकप्रिय हैं.
रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर का नाम ऐतिहासिक धरोहरों और खास कढ़ाई वाले घरारों के लिए जाना जाता है. यहां के चटापटी घरारे अपनी बारीक सिलाई और पारंपरिक डिज़ाइनों के कारण बेहद मशहूर हैं. इन घरारों की खूबसूरती सिर्फ उनके रंगों और डिज़ाइनों में नहीं, बल्कि उन्हें तैयार करने वाले कारीगरों की मेहनत में भी नजर आती है.
नबावों के समय से बनते हैं
रामपुर के चटापटी घरारे नवाबों के समय से बनाए जा रहे हैं. पटापटी दुपट्टे और घरारे रंग-बिरंगे कपड़ों की कतरन से तैयार किए जाते हैं, जबकि चटापटी घरारा बनाने के लिए सादे कपड़े पर पहले डिजाइन तैयार किया जाता है. फिर इस डिजाइन को पक्का करने के लिए इसे पेंट करके भाप में पकाया जाता है. ये खास तौर पर शादी में दुल्हन पहनती है और त्योहारों में भी पहने जाते हैं.
दस लाख तक के घरारे!
फुरकान, जिनकी दुकान रामपुर के बिलासपुर गेट, नानकार नई बस्ती में है, बताते हैं कि वैसे तो इन घरारों की कीमत 10 लाख रुपये तक भी हो सकती है, लेकिन उनकी दुकान पर घरारों की कीमत 5 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक होती है. इन घरारों को बनाने में कारीगरों की लगन और मेहनत साफ झलकती है.
हर घरारा ऐसा लगता है जैसे किसी खास मौके के लिए तैयार किया गया हो. चटापटी घरारे पहनने में आरामदायक होते हैं और देखने में बेहद खूबसूरत. इनके अलावा यहां फर्शी घरारे और दबका लहंगा घरारे भी बनाए जाते हैं.
लोकल लेवल पर तैयार करते हैं
मोहम्मद फुरकान बताते हैं कि उनके यहां घरारे स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाते हैं, जिससे इनकी कीमत बाकी जगहों के मुकाबले कम होती है. उनके यहां रिटेल और होलसेल, दोनों विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे हर ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से घरारा खरीद सकता है.
रामपुर के घरारों की मांग सिर्फ भारत के बड़े शहरों, जैसे मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये दुबई जैसे विदेशी बाजारों तक भी पहुंचते हैं. यह रामपुर की परंपरा और कला का अद्भुत उदाहरण हैं.
खास मौकों के लिए खास घरारे
अगर आप किसी खास मौके के लिए पारंपरिक और आकर्षक परिधान खरीदने की सोच रहे हैं, तो रामपुर के चटापटी घरारे जरूर देखें. ये न सिर्फ आपको भारतीय परंपरा से जोड़ेंगे, बल्कि आपको एक खास अंदाज भी देंगे. रामपुर का यह हुनर हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है.
Rampur,Uttar Pradesh
January 28, 2025, 11:04 IST
[ad_2]
Source link