सैफ अली खान पर हमले के वो 30 मिनट… आधी रात हुआ क्या, मेड ने बताई पूरी कहानी
Last Updated:
सैफ अली खान पर हमले की एक-एक बात सामने आई है. सैफ की मेड ने बताया कि आधी रात उन 30 मिनटों में क्या हुआ. एफआईआर में पूरी बात दर्ज है.
हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में रहने के बावजूद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर कातिलाना हमला हुआ. इससे जुड़े कई सवाल हैं. जैसे आरोपी इतनी सुरक्षा वाली बिल्डिंग के अंदर कैसे चला गया? आरोपी सीधे सैफ अली खान की 12वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा?हमलावर सैफ अली खान पर हमला करने के बाद जब सीढ़ियों से नीचे उतरकर भागा तो गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं देख पाए या पकड़ पाए? बांद्रा वेस्ट जैसे हाई प्रोफाइल वाले इलाके में जहां पुलिस का बंदोबस्त हमेशा रहता है, इस इलाके पर यह वारदात करके आरोपी कैसे भाग गया? इन सवालों के जवाब महाराष्ट्र पुलिस की 25 टीमें तलाश रही हैं. लेकिन आधी रात सैफ अली खान के घर में क्या हुआ. वो 30 मिनट जिसमें हमलावर हमला करके भाग गया. सैफ के घर में काम करने वाली मेड ने एक-एक बात बताई है.
सैफ अली खान की मेड एलियामा फिलिप ने एफआईआर में कई बातों का खुलासा किया है. उसने कहा, मैं पिछले 4 साल से अभिनेता सैफ अली खान के घर में काम कर रही हूं. सैफ अली खान का परिवार 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहता है. वो कमरे 11वीं मंजिल पर हैं. जिसमें एक में सैफ करीना मैम और दूसरे में तैमूर रहते हैं. नर्स गीता तैमूर की देखभाल करती हैं. मैं उनके दूसरे बेटे जेह की देखभाल करती हूं.
दो बजे अंदर नजर आया
एलियामा फिलिप ने कहा, ‘रात के दो बजे के बीच शोर सुनकर मेरी नींद खुल गई. तभी मैंने देखा, कमरे और बाथरूम का दरवाज़ा खुला था और लाइट जल रही थी. मैं यह जानकर सो गई कि करीना मैम जेह बाबा से मिलने आई होंगी. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है और मैं उठ गई. मैंने एक छाया देखी. तभी एक आदमी बाथरूम से निकलकर मेरी तरफ आया. उसने धमकी दी. जब मैं जेह को जगाने गई तो वह दौड़कर मेरे पास आया. उसके हाथ में चाकू था और उसने मेरी बांह पर वार कर दिया. उसने मेरे दोनों हाथों पर अटैक किया.
मैंने उससे पूछा क्या चाहते हो…
मैंने उससे पूछा कि तुम क्या चाहते हो? तो उसने मुझसे पैसों के बारे में बात की. मैंने पूछा कितना? फिर उसने कहा, एक करोड़. आवाज सुनकर सैफ अली खान और करीना दौड़े. इसके बाद हमलावर ने सैफ पर हमला बोल दिया. सैफ ने किसी तरह उसे कमरे में बंद कर दिया. फिर हम सब बाहर भागे. जब तक बाकी स्टाफ चौराहे पर उसे पकड़ने के लिए दौड़ा, तब तक वह कमरे से भाग चुका था. सैफ की पीठ में छुरा घोंपा गया. उनकी कलाई और कोहनी पर भी चोट लगी. खून निकल रहा था.
सर्जरी करनी पड़ी
इसी बीच सैफ अली खान पर अटैक के बाद उनकी सर्जरी की गई. चोर ने सैफ पर चाकू से छह बार वार किया. इससे सैफ को गहरा आघात लगा. सैफ अली खान पर दस सेंटीमीटर चाकू से वार किया गया है. उसके हाथ पर भी चाकू मारा गया. रात में अस्पताल में हाथ की सर्जरी की गई है. उनकी पीठ में चाकू मारा गया था, रीढ़ की हड्डी की सर्जरी चल रही थी.
Mumbai,Maharashtra
January 17, 2025, 01:05 IST