सैफ पर हमले के संदिग्ध की दूसरी फोटो आई सामने, वारदात के बाद बदले थे कपड़े



is1ssgno saif ali सैफ पर हमले के संदिग्ध की दूसरी फोटो आई सामने, वारदात के बाद बदले थे कपड़े


मुंबई:

सैफ अली खान पर हुए हमले के संदिग्ध आरोपी की एक और तस्वीर सामने आई है. आरोपी ने वारदात के बाद कपड़े बदल लिए. इस नए सुराग के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है.

तस्वीर में आरोपी आसमानी कलर का शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है. साथ ही उसने कंधे पर एक काले रंग का बैग भी लटका राखा है. पुलिस आरोपी की तालाश के लिए छानबीन कर रही है. इससे पहले एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं है.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करने वाले हमलावर की इससे पहले एक और तस्वीर सामने आई थी. मुंबई पुलिस ने हमलावर की फोटो जारी की थी. आरोपी ने देर रात मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरी के इरादे से चाकू से हमला किया था.

सैफ पर किए गए थे 6 वार
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने चाकू से सैफ अली खान पर 6 वार किए थे. एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा धंस गया था. उनके हाथ, गर्दन और पैर में भी गंभीर चोटें आईं.

इब्राहिम अली खान ने पिता को अस्पताल पहुंचाया
सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान उस समय घर पर ही मौजूद थे. वह तुरंत खून से लथपथ अपने पिता को लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ की कार तैयार नहीं थी. लिहाजा इब्राहिम अपने पिता को ऑटो में ही लेकर अस्पताल पहुंचे थे.

बीते बुधवार तड़के 2.30 बजे सैफ पर उनके घर में घुसकर एक चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ को 6 जगह चोटें आई हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हो चुकी है. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.





Source link

x