सैम कोस्टांस, स्कूप-रिवर्स स्कूप, डीआरएस… 2 घंटे ने ही बता दिया मेलबर्न टेस्ट किधर जा रहा है, टीम इंडिया मुश्किल में



Sam Konstas AP66 C 2024 12 6cee3e77174a5e208572c31c2c85e247 सैम कोस्टांस, स्कूप-रिवर्स स्कूप, डीआरएस... 2 घंटे ने ही बता दिया मेलबर्न टेस्ट किधर जा रहा है, टीम इंडिया मुश्किल में

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच में बैजबॉल स्टाइल में शुरुआत की है. 19 साल के बैटर सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की ऐसी धुनाई की, जो टेस्ट मैचों में शायद ही पहले देखी गई हो. उस्मान ख्वाजा ने भी उनका अच्छा साथ दिया. उन्होंने टी20 अंदाज में खेलते हुए 52 गेंद में ही फिफ्टी ठोक दी.

भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत हमेशा की तरह जसप्रीत बुमराह की. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली गेंद सैम कोंस्टास ने खेली. यह उनके टेस्ट करियर की पहली गेंद भी थी. उन्हें कुछ देर पहले ही मार्क टेलर ने डेब्यू कैप सौंपी थी. सैम कोंस्टास को टीम में नाथन मैकस्वीनी की जगह शामिल किया गया है. कोंस्टास ने डेब्यू से पहले ही अपने इरादे जता दिए थे, लेकिन तब लगा कि यह सिर्फ बयानबाजी और माइंड गेम है. लेकिन सैम तो सच बोल रहे थे कि वे बुमराह को खेलने के लिए तैयार हैं.

बुमराह के ओवर में एक-दो नहीं 3 बार स्कूप और रिवर्स स्कूप, 2 ओवर में 32 रन… 19 साल के बैटर ने बढ़ाई धड़कनें

IND vs AUS 4th Test Day 1 LIVE SCORE: डेब्यूटेंट कोंस्टास ने टी20 अंदाज में ठोकी फिफ्टी, बुमराह बेअसर

जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में ज्यादातर गेंदें आउट स्विंग फेंकी. सैम कोंस्टास तीन बार बीट हुए, लेकिन वे ओवर में विकेट बचाने में कामयाब रहे. मोहम्मद सिराज ने भी अपना पहला ओवर मेडन फेंका. इसके बाद बुमराह अपना दूसरा ओवर लेकर आए. इस ओवर की सबसे खास बात रही कोंस्टास की रिवर्स स्कूप खेलने की. हालांकि, वे नाकाम रहे, लेकिन वे मैसेज दे चुके थे कि क्या करने आए हैं. कोंस्टास ने पारी के 7वें ओवर में अपने इरादे को असलियत में तब्दील किया और बुमराह की गेंद पर एक स्कूप और दो रिवर्स स्कूप कर 14 रन बटोरे.

इससे पहले भारत ने चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा के खिलाफ डीआरएस लिया. ख्वाजा ने मोहम्मद सिराज की गेंद को आगे निकलकर डिफेंस किया. गेंद पैड पर लगी. अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील ठुकरा दी. इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया. रीप्ले में पता चला कि गेंद स्टंपस के ऊपर से निकल जाती. इस तरह भारत का एक डीआरएस खराब हो गया.

जडेजा ने लिया पहला विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज जब विकेट लेने में नाकाम रहे तो कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा को गेंद थमा दी. जडेजा ने अपने तीसरे ओवर में भारत को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने सैम कोंस्टास को एलबीडब्ल्यू किया. कोंस्टास डिफेंस करते हुए स्टंप्स के सामने पकड़े गए. कोस्टांस खुद जानते थे कि गेंद अगर पैड में नहीं लगती तो स्टंप्स से टकराती. नतीजा उन्होंने डीआरएस भी नहीं लिया. कोस्टांस ने आउट होने से पहले 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को ड्रीम स्टार्ट दी.

पहले सेशन में 112 रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सेशन में 25 ओवर में एक विकेट पर 112 रन ठोक दिए. यह मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में पहला मौका है जब किसी टीम ने मैच के पहले दिन ऐसी बैटिंग की है. ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही पहले दिन पहले सेशन की जंग अपने नाम कर ली है. गेंदबाजों की मददगार पिच पर पहले बैटिंग करते हुए शुरुआती दो घंटे में सिर्फ एक विकेट गंवाना बेहतरीन शुरुआत कही जाएगी. जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, पिच बैटिंग के लिए आसान होती जाएगी.

Tags: Australian Cricket Team, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india



Source link

x