सोच-समझकर दान करें, कहीं आपसे ज्यादा न कमाता हो भिखारी! इस भिक्षुक महिला की आमदनी चौंका देगी!
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं, इसके बावजूद भिक्षावृत्ति से जुड़े नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में इंदौर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत एक महिला भिक्षुक को रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद चौंकाने वाली बात पता चली. इस भिक्षुक महिला के पास करीब 75 हजार रुपये नकद थे.
इतना ही नहीं, उसने दावा किया कि यह उसकी सिर्फ एक हफ्ते की कमाई है, जो भिक्षावृत्ति की चौंकाने वाली सच्चाई को उजागर करती है. साथ ही सवाल उठाती है कि इतनी कोशिश के बावजूद इंदौर में भिक्षुक का डेरा बना हुआ है. यह घटना सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता पर भी जोर देती है. बिना सोचे-समझे दान देने की प्रवृत्ति भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देती है. इसे रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
महिला को यहां से पकड़ा
दअरसल, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जब एक महिला भिक्षुक को रेस्क्यू किया गया तो उसके पास से 74,768 रुपये की नकदी मिली. टीम के अधिकारी हैरान रह गए. कुछ दिनों पहले कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में बुधवार को विभाग के दिनेश मिश्रा और उनकी टीम ने बड़ा गणपति और राजवाड़ा क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान एक महिला को शनि मंदिर के सामने भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा गया.
इतने नोट मिले
जब टीम ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास 1 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट मिले. इनमें 100 रुपये के 423 नोट (42,300 रुपये), 50 रुपये के 174 नोट (8,700 रुपये), 20 रुपये के 305 नोट (6,100 रुपये), 10 रुपये के 280 नोट (2,800 रुपये), 200 रुपये के 18 नोट (3,600 रुपये) और 500 रुपये के 22 नोट (11,000 रुपये) शामिल थे.
बाप रे, इतनी कमाई?
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि यह राशि उसकी एक हफ्ते की कमाई है और हर 10-15 दिनों में वह भिक्षावृत्ति से इतनी रकम इकट्ठा कर लेती है. रेस्क्यू के बाद महिला को उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में भेजा गया, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. अगर महिला की बात पर यकीन करें तो एक महीने वह करीब 3 लाख रुपये कमाती है?
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 19:21 IST