सोनपुर मंडल से ट्रेन के सफर में पैसेंजर्स की ये गलती भर रही रेलवे की जेब, एक दिन में ही 23 लाख से ज्यादा की कमाई



HYP 4831091 cropped 03122024 195509 img20241203wa0024 watermar 2 सोनपुर मंडल से ट्रेन के सफर में पैसेंजर्स की ये गलती भर रही रेलवे की जेब, एक दिन में ही 23 लाख से ज्यादा की कमाई

बेगूसराय: भारतीय रेलवे लगातार प्रगति कर रही है, जिससे यात्रियों की यात्रा सुगम और आरामदायक हो रही है. सस्ते और लंबी दूरी सफर के लिए लोग हमेशा से ही इंडियन रेलवे का इस्तेमाल करते हैं. किफायती होने के कारण ज्यादातर लोग इसे प्राथमिकता देते हैं. लेकिन फिर भी कई लोग ट्रेन में बिना टिकट के सफर करते हैं.

रेलवे समय-समय पर ऐसे लोगों के लिए जागरूकता संदेश भी जारी करता है. ट्रेन से बिना टिकट के सफर करना न केवल गलत है, बल्कि यह कानून अपराध भी है, जिसके लिए जुर्माना, जेल या दोनों का प्रावधान है. अब जो खबर सोनपुर मंडल से सामने आई है. वो एक ओर रेल प्रशासन और उनके कार्यों पर सवाल खड़े करती है.तो दूसरी और रेलवे को एक ही दिन में ही हुई 23 लाख से ज्यादा की हुई कमाई रेल कर्मी के मेहनत प्रयास और लग्न की तारीफ़ भी करती है. खबरों से समझिए पूरा माजरा

सोनपुर मंडल से 3 हजार 592 यात्री से जुड़े मामले आए सामने 
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल द्वारा चलाया गया मेगा टिकट जांच अभियान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे सभी वैध यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सोनपुर मंडल के लोकल ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए गहन टिकट जांच अभियान चलाया.

इसके बाद मीडिया को बताया सोनपुर मंडल में मंगलवार को हुई जांच में 3 हजार 592 यात्री से जुड़े मामले सामने आए. खबर से समझने वाली बात यह की रोजाना टिकट जांच करने वाले जिम्मेदारी अधिकारियों के ड्यूटी के दौरान बेटिकट यात्री क्यों नहीं सामने आएं ? क्या स्पेशल आदेश पर ही ट्रेनों में टिकट की जांच में बेटिकट यात्रा करते में नजर आते हैं ? या फिर जिम्मेदार की लापरवाही से सोनपुर मंडल को 23 लाख तक का रोजाना नुकसान सहना पड़ रहा था .

3 हजार 592 मामलों से 23 लाख 31 हजार 370 रुपए की कमाई 
मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के निर्देश पर बिना टिकट यात्रा एवं बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इन्होंने बताया विभिन्न रेल खंडों में दिनांक 2/12/24 को सुबह 6 बजे से रात्रि 22 बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया और मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच कराई गई.

इसके अतिरिक्त सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई. साथ ही एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा टिकट खरीदने हेतु यात्रियों को जागरूक भी किया गया. इन्होंने आगे बताया 3 हजार 592 मामलों से 23 लाख 31 हजार 370 रुपए की कमाई हुई है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18



Source link

x