सोनभद्र में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, यहां तक पहुंचा काम
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में विभिन्न रूट पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई दिखेंगी. इसके लिए सोनभद्र डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाने की कवायद भी शुरू की गई है. परिवहन निगम ने इसके लिए साढ़े 26 लाख रुपये बिजली निगम को दिया है जिससे कि जल्द ही चार्जिंग स्टेशन की स्थापना कर ली जाए. यहां एक साथ पांच-छह वाहनों को चार्ज करने की सुविधा होगी.
पर्यावरण संरक्षण के मकसद से परिवहन निगम कई महानगरों में ई-बसों का संचालन कर रहा है. अब वह इसे महानगरों के बाहर उतारने की तैयारी है. वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग रोडवेज के मुनाफे वाले रूट में शामिल हैं. वाराणसी डिपो में संचालित ई-बसों को इस रूट पर भी चलाने की तैयारी है. वाराणसी से शक्तिनगर की दूरी करीब 250 किमी है. इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने के बाद अधिकतम दो सौ किमी का सफर कर सकती हैं. लिहाजा मार्ग के बीच में सोनभद्र डिपो परिसर में चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. इससे आते-जाते समय बसें यहां रुककर चार्ज होंगी और फिर आगे रवाना होंगी.
इसी तरह प्रयागराज से संचालित ई-बसों को भी इस रूट पर संचालित किया जाना है. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए डिपो में पुराने वर्कशॉप स्थल को चयनित किया गया है. यहां पर कई ई-बसें एक साथ चार्ज हो सकेंगी. चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद ई-बसों के फेरे शुरू किए जाएंगे. अगले एक से डेढ़ माह के अंदर यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
इस संबंध में परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिसे लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को पैसा भी विभाग द्वारा दिया जा चुका है. इसके शुरू होने से यात्रियों को नई सुविधाएं मिलेंगी. फिलहाल यह काम सोनभद्र मुख्यालय राबर्ट्सगंज में कराया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 19:41 IST