सोना से भी कीमती है मधुमक्खी का विष, कीमत जान चकरा जाएंगे आप
Bee Venom: मधुमक्खी के शहद से भी अधिक किमती उसका विष है. मधुमक्खी का विष गठिया और असाध्य जैसे रोगों के उपचार में कारगर है. बता देंकि मधुमक्खी के एक किलो विष की कीमत 89 लाख रुपए तक है. लोकल मार्केट में इसकी उपलब्धता भी ना के बराबर है. मधुमक्खी के 500 बॉक्स से मात्र 250 ग्राम ही विष निकाल सकते हैं, क्योंकि 3 बॉक्स से 1 ग्राम सिर्फ विष निकल पाता है.
Source link