सोने के सिक्‍के लेकर घूमते थे गांव-शहर, ज्‍वेलरी शॉप्‍स पर कराते थे जांच, फिर जो होता था, नहीं होगा यकीन


शाहजहांपुर. सोने के सिक्‍के दिखाकर फिर सौदेबाजी करते हुए ठगी और लूट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने अरेस्‍ट किया है. ये लोग पहले सोने का सिक्‍का दिखाकर ज्‍वेलर्स का भरोसा जीत लेते थे और फिर उसे रकम लेकर सुनसान इलाके में बुलाते थे और वहां पर अधिक सिक्‍के देने और रकम लेने को तैयार कर लेते थे. पुलिस ने बताया है कि ऐसे ही उन्‍होंने विवेक अग्रवाल को लालच दिखाते हुए अपने जाल में फंसाया था, और उससे 30 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए थे.

पुलिस ने बताया कि सिक्के दिखाने से पहले आरोपियों ने पीड़ित से तीस लाख रुपए से भरा बैग ले लिया और रुकने के लिए कहा. उसके बाद दूसरी कार आई और वे भाग निकले. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो आरोपी लखीमपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से छह लाख रुपए की नकदी और पचास नकली पीली धातु से सिक्के बरामद किए हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पहले रकम दो फिर दिखाएंगे सोने के सिक्‍के, ठगों ने रखी थी ये शर्त
पुलिस के मुताबिक पीलीभीत जिले के थाना बीसलपुर क्षेत्र के मोहल्ला दूबे कस्बा निवासी विवेक अग्रवाल को जब सोने के सिक्‍के की जानकारी मिली और इसमें बड़ा फायदा होने का पता चला तो उन्‍होंने 13 जून को पुवायां थान क्षेत्र के पसिया खेड़ा के रहने वाले मोहसिन उर्फ मुसीम, लखीमपुर के रहने वाले आजम और मोसिन से संपर्क किया था. पीड़ित विवेक अग्रवाल को आरोपियों ने सोने के सिक्के बेचने के लिए पुवायां के अवाना मोड़ के पास बुलाया था.

30 लाख रुपए लेकर ठग 2 अलग-अलग कारों से हो गए थे फरार
यहां पर एक कार से आए आरोपियों ने पहले पीड़ित से बातचीत की और उनसे तीस लाख रुपए से भरा बैग ले लिया था. उन्‍होंने कहा था कि सोने के सिक्‍के लेकर दूसरी कार आ रही है. इसके बाद जब दूसरी कार आई तो तीनों उसमें बैठकर फरार हो गए थे. अपने साथ ठगी होने का अहसास होने के बाद पीड़ित ने पुवायां थाने में जाकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

Tags: Gold business, Gold jewelery merchant, Shahjahanpur Crime News, Shahjahanpur News, Shahjahanpur Police, Shocking news, Weird news



Source link

x