सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को 10वीं में पढ़ने वाले लड़के ने किया चकनाचूर, डेब्यू करते ही कर दिया कमाल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड का आगाज होने के साथ कई प्लेयर्स के प्रदर्शन पर जहां चयनकर्ताओं की नजरें रहने वाली हैं तो वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का भी मौका मिला है। 23 जनवरी से शुरू हुए दूसरे राउंड के मुकाबले में एलीट ग्रुप-सी में बंगाल की टीम घर पर हरियाणा की टीम के खिलाफ मुकाबला खेल रही है, जिसमें उनकी तरफ से 15 साल 361 दिन के उम्र के खिलाड़ी अंकित चटर्जी को रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने का मौका मिला है। अंकित ने बंगाल की टीम से डेब्यू करने के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले सौरव गांगुली के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम किया।
सौरव गांगुली के इस रिकॉर्ड को अंकित ने किया चकनाचूर
अंकित चटर्जी को लेकर बात की जाए तो वह अभी 10वीं में पढ़ते हैं और बंगाल की टीम से अब वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। अंकित ने गांगुली के अलावा बंगाल टीम के मौजूदा कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला के भी रिकॉर्ड को तोड़ा है। इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें बंगाल की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित करने के साथ हरियाणा टीम की पहली पारी को 157 रनों के स्कोर पर समेटने का काम किया। अंकित एक बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं।
बंगाल के लिए सूरज जायसवाल ने झटके 6 विकेट
हरियाणा टीम की इस मुकाबले में पहली पारी के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तान अंकित कुमार ही 57 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके, इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक समय नहीं बिता सका। बंगाल की तरफ से गेंदबाज में सूरज जायसवाल का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 12.5 ओवर्स में 46 रन देने के साथ 6 विकेट हासिल किए, इसके अलावा मुकेश कुमार और मोहम्मद कैफ भी 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। बंगाल की टीम अभी एलीट ग्रुप-सी में 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मुकाबला, अभी से जान लीजिए
IND vs ENG: RCB के लिए बजी खतरे की घंटी, करोड़ों के खिलाड़ी भारत में ढेर