स्कूटर से घूम रहा था शख्स, पुलिस ने रोका, तो बोला- साहब माफ कर दो, फिर जो हुआ…


मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का खौफ इस कदर देखने को मिल रहा है की बदमाश पुलिस के एक्शन से थर थर कांप रहे हैं. कहीं अपराधी सरेंडर कर रहे, तो कहीं गोली लगते ही अपनी जिंदगी की रहम की भीख मांगकर बोल रहे है ”माफ कर दो अब अपराध नहीं करूंगा.”मुजफ्फरनगर पुलिस ने आज एक गौकश अपराधी पकड़ा है जो पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शुक्रवार रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के एहतियात से गैंगलैंड पटरी पर चेकिंग अभियान चला रखा था. तभी सामने से चेकिंग के दौरान एक स्कूटर सवार युवक को रोकने का इशारा किया, तो स्कूटर सवार अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायर झोककर भागने का प्रयास करने लगा. तभी आत्म रक्षा के चलते पुलिस ने गोली चलाई तो स्कूटर सवारी युवक के पैर में गोली लगी.

घायल युवक की पहचान शाहबाज के रूप में हुई है जो की शातिर किस्म का गौकश है. वह लगातार क्षेत्र में गोकशी जैसे अवैध कार्य को कर रहा था. अभी हाल ही में खतौली क्षेत्र के जंगलों में पशुओं के अवशेष मिले थे, जिसमें इस शातिर गौकश के द्वारा कबूला गया है. वहीं इसका एक साथी पुलिस ने आज गिरफ्तार किया था जिसका नाम फरमान बताया जा रहा है. ये गिरोह बनाकर गौकशी जैसे कामों को अंजाम देते थे.

पुलिस ने जब गौकश शाहबाज के पैर में गोली मारी तो कराहने लगा और हाथ जोड़कर बोला ”साहब मुझे माफ कर दो, आगे से ऐसी गलती नहीं करूंगा. मुझे माफ कर दो.” ये तस्वीर साफ जाहिर करता है किस तरह योगी सरकार में बदमाशों के हौसले पस्त हो रहे है. घायल बदमाश के पास से एक स्कूटर और गौकशी के उपकरण सहित तमंचा कारतूस बरामद किये गए. जिसके विरुद्ध गौकशी जैसे आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 23:31 IST



Source link

x