‘स्पेशल कोर्ट बनता तो कन्हैया लाल के दोषियों को मिल चुकी होती सजा’, उदयपुर में बोले गृह मंत्री अमित शाह
उदयपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सूबे की अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कन्हैया लाल केस को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने गहलोत सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘अशोक गहलोत की सरकार भ्रष्टाचार करने में नंबर-1 पर है. आज आपके पास यह हिसाब मांगने का मौका है कि राजस्थान सचिवालय के अंदर मिला दो करोड़ रुपया और एक किलो सोना किसका है? कन्हैया लाल को सुरक्षा इन्होने नहीं दी, जब तक वो मर गए तब तक आपकी पुलिस चुप रही. आप तो आरोपियों को पकड़ना भी नहीं चाहते थे, NIA ने पकड़ा. राजस्थान सरकार स्पेशल कोर्ट नहीं बनाती है, वरना अभी तक कन्हैया लाल के दोषियों को फांसी पर लटका चुके होते. ये वोटबैंक की राजनीति करते हैं.’
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गहलोत सरकार तीन D से घिरी हुई सरकार है- दंगा, महिलाओं से दुर्व्यवहार और दलितों पर अत्याचार. पीएम मोदी के 9 साल गरीबों के कल्याण को समर्पित रहे हैं. पीएम मोदी को दुनिया भर में जो सम्मान मिल रहा है, वह बीजेपी या किसी और का सम्मान नहीं है, यह इस देश के 130 करोड़ लोगों का सम्मान है. राजस्थान के 80 लाख किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में 16,000 करोड़ रुपये मिले हैं. यह पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया है कि राजस्थान के 43 लाख परिवारों के घरों तक ताजा पीने का पानी पहुंचे.’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘2023 में बीजेपी राजस्थान में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर, प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. जल जीवन मिशन के तहत हर गरीब के घर नल से जल पहुंचाने का काम पीएम मोदी ने शुरू किया है. मुफ्त अनाज देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘गहलोत जी खामखा में इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं. उन्हें कोई इस सभा का वीडियो दिखा दे तो उनको मालूम पड़ जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय हो गया है. आज जो नजारा मेवाड़ की धरती पर मेरे सामने है वह बताता है कि 2023 और 2024 में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने जा रही है.’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान केवल 90 एकलव्य विद्यालय थे, लेकिन मोदी सरकार में 2014 से अब तक 500 से अधिक एकलव्य विद्यालय बनाए जा चुके हैं. हमने 30 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृति दी. नरेन्द्र मोदी सरकार पर आज तक हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए हैं.
.
Tags: Amit shah, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 16:00 IST