स्मृति मंधाना ने T20I में बल्ले से किया बड़ा कारनामा, श्रीलंकाई खिलाड़ी को पीछे छोड़ बनाया नया कीर्तिमान


Smriti Mandhana

Image Source : PTI
स्मृति मंधाना: महिला टी20 इंटरनेशनल में बनी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी।

स्मृति मंधाना के लिए साल 2024 टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे बेहतरीन साल रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। 19 दिसंबर को खेले गए इस सीरीज के तीसरे और आखिरी निर्णायक मुकाबले में मंधाना 47 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर्स में 217 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका भी अदा की। वहीं इस स्कोर के मुकाबले वेस्टइंडीज महिला टीम 20 ओवर्स में 157 रनों तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे 60 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मंधाना ने अपनी 77 रनों की पारी के दम पर एक महिला टी20 इंटरनेशनल में एक नया कीर्तिमान भी बना दिया है जिसमें उन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अटापट्टू के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर बनीं मंधाना

साल 2024 में स्मृति मंधाना ने कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेला है, जिसमें उन्होंने 21 पारियों में बल्लेबाजी करने के साथ 42.38 के औसत से कुल 763 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट जहां 126.53 का रहा तो वहीं उनके बल्ले से 8 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली, इसके अलावा मंधाना तीन पारियों नाबाद पवेलियन भी लौटी। स्मृति मंधाना इसी के साथ महिला टी20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी चमारी अटापट्टू के नाम पर था जिन्होंने इसी साल 21 मैचों में खेलते हुए 40 के औसत से 720 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी।

महिला टी20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

स्मृति मंधाना (भारत) – 763 रन (साल 2024)

चमारी अटापट्टू (श्रीलंका) – 720 रन (साल 2024)

एशा ओजा (यूएई) – 711 रन (साल 2024)

हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) – 700 रन (साल 2024)

काविशा एगोदागे (यूएई) – 696 रन (साल 2022)

ये भी पढ़ें

भारतीय बल्लेबाज ने किया युवराज जैसा बड़ा कारनामा, जड़ दिया T20I का सबसे तेज अर्धशतक

Champions Trophy: भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर लगी फाइनल मोहर

Latest Cricket News





Source link

x